पैसों की बारिश किए जा रहा यह पेनी स्टॉक, एक साल में इतने उछले शेयर कि भर गईं निवेशकों की जेबें

Multibagger Stock: पेनी स्टॉक पर दांव लगाना भले ही जोखिमभरा हो, लेकिन कभी-कभी ये भारी-भरकम रिटर्न भी दे जाते हैं. आज इस खबर के जरिए हम आपको एक ऐसे पेनी स्टॉक के बारे में बताने जा रहे हैं, जो अब मल्टीबैगर बन चुका है. हम यहां बात कर रहे हैं एलीटकॉन इंटरनेशनल (Elitecon International), जो बीते कई सालों से निवेशकों को मालामाल बनाए जा रहा है.
एक साल में इतना चढ़ गया भाव
जहां एक साल पहले इसके शेयर की कीमत 1.16 रुपये थी. वहीं अब यह लंबी छलांग मारते हुए 363.35 रुपये पर पहुंच चुका है. यानी कि महज एक साल में कंपनी के शेयरों में 31223 परसेंट की गजब की तेजी आई है. हालांकि, यह अभी भी अपने 52-हफ्ते के हाई लेवल 422.65 रुपये से नीचे है. अभी हाल ही में यानी कि बीते 25 अगस्त को ही कंपनी के शेयर ने इस लेवल को टच किया था. वहीं, इसके 52-हफ्ते का लो लेवल 1.10 रुपये रहा है.
लगातार अच्छा रिटर्न दे रही है कंपनी
सिगरेट और टोबैको इंडस्ट्री से जुड़ी इस कंपनी के शेयरों में बीते छह महीनों में 1562 परसेंट और तीन महीने में 887 परसेंट का उछाल आया है. वहीं, अगर पिछले एक महीने की बात करें, तो इस दौरान कंपनी के शेयरों ने 116 परसेंट की बढ़त दर्ज की है. 1987 में बनी इस कंपनी का हेडक्वॉर्टर नई दिल्ली में है.
एलीटकॉन इंटरनेशनल लिमिटेड भारत के साथ-साथ संयुक्त अरब अमीरात, सिंगापुर, हांगकांग, यूरोप और यूनाइटेड किंगडम में तंबाकू इससे संबंधित उत्पादों का निर्माण और व्यापार करती है. इसके प्रोडक्ट रेंज में सिगरेट, पाउच खैनी, जर्दा, , फ्लेवर्ड मोलेसिस तंबाकू, फिल्टर खैनी वगैरह हैं.
पहली तिमाही में खूब कमाया मुनाफा
कंपनी अपने प्रोडक्ट्स को इनहेल, अल नूर और गुरह गुरह ब्रांड्स के तहत बेचती है. इसे पहले काशीराम जैन एंड कंपनी लिमिटेड के नाम से जाना जाता था. नवंबर 2019 में इसका नाम बदलकर एलीटकॉन इंटरनेशनल लिमिटेड हो गया. कंपनी अपने प्रोडक्ट्स का दूसरे देशों में निर्यात भी करती है. कारोबारी साल 2025 की पहली तिमाही में कंपनी ने 20.41 करोड़ रुपये का मुनाफा कमाया, जो सालाना आधार पर 349.56 परसेंट की तेजी को दर्शाता है. कंपनी को एक साल पहले की समान तिमाही में 4.54 करोड़ रुपये का प्रॉफिट हुआ था.
डिस्क्लेमर: (यहां मुहैया जानकारी सिर्फ़ सूचना हेतु दी जा रही है. यहां बताना जरूरी है कि मार्केट में निवेश बाजार जोखिमों के अधीन है. निवेशक के तौर पर पैसा लगाने से पहले हमेशा एक्सपर्ट से सलाह लें. ABPLive.com की तरफ से किसी को भी पैसा लगाने की यहां कभी भी सलाह नहीं दी जाती है.)
ये भी पढ़ें:
GST कम होने से कार और बाइक पर कितनी हो जाएगी सेविंग्स, दिवाली तक खरीदारी टाल रहे लोग