राज्य

Rajasthan Railway Employee Fake Degree Case | Gold Medalist | गोल्ड मेडलिस्ट है फर्जी डिग्रियां…

राजस्थान एटीएस की टीम ने ओपीजेएस यूनिवर्सिटी की फर्जी डिग्री बेचने के मामले में पूर्व महिला रेलवे कर्मचारी को गिरफ्तार करने के बाद जांच करनी शुरू कर दी है। एटीएस की जांच में सामने आया कि आरोपी महिला साउथ एशियन फेडरेशन गेम्स (SAF GAME) में भारतीय टीम

.

आईजी एटीएस विकास कुमार ने बताया- इस केस में महत्वपूर्ण यह है कि संगीता कड़वासरा ने वॉलीबॉल में 10 से अधिक बार देश की टीम का नेतृत्व किया है। SAF GAME में दो बार गोल्ड मैडल और सिल्वर मैडल जीता है। स्पोर्टस कोटे से रेलवे में नौकरी मिली। मोती लाल नेहरू इंस्टीट्यूट ऑफ स्पोर्ट्स में बोर्ड ऑफ ऑनर में नाम लिखा है। इतनी प्रतिष्ठा और नौकरी पाने के बाद एक व्यक्ति कैसे लालच, अहम में फंस कर कि अपना जीवन बर्बाद करता है। उस का यह बहुत बड़ा उदाहरण हैं।

संगीता कड़वासरा को स्पोर्टस कोटे से रेलवे में नौकरी मिली थी।

खेल छोड़ा, घर छोड़ा, पति को छोड़ा

विकास कुमार ने बताया- 2014 में नौकरी छोड़ी, खेल छोड़ा, घर छोड़ा, पति को छोड़ा और गलत संगती में आकर बेमानी के धंधे में पड़ गई। इस तरीके के और भी आरोपी हैं। इनका हमारी टीम निरंतर पीछा कर रही है। हम लोग एसओजी का निरंतर सहयोग कर उ को पकड़ने में काम कर रहे हैं।

26 अगस्त को राजस्थान एटीएस की टीम ने गुड़गांव से संगीता को गिरफ्तार किया था।

ATS ने संगीता के फ्लैट पर सात दिनों तक रखी कड़ी नजर

आईजी एटीएस विकास कुमार ने बताया- संगीता पर एसओजी ने 25 हजार का इनाम भी रखा थी। संगीता ने चूरू के राजगढ़ स्थित OPJS यूनिवर्सिटी में फर्जी डिग्री बांट कर बड़ा पैसा कमाया था।

जब संगीता का भांजा बाहर जाता तो वह फ्लैट के ताला लगाकर जाता था। इस पर एटीएस की टीम ने फ्लैट की बिजली काटी। बिजली कटने पर संगीता ने भांजे को फोन कर कहा कि बिजली गई हुई है। इस पर भांजे ने केयर टेकर को बताया कि फ्लैट की बिजली नहीं आ रही।

केयर टेकर और एटीएस की टीम फ्लैट में भांजे के साथ इलेक्ट्रीशियन बनकर गई। यहां पर एटीएस ने सर्च के दौरान संगीता को डिटेन किया।

संगीता हरियाणा का खेल पुरस्कार भीम अवॉर्ड भी हासिल कर चुकी है।

ये भी पढ़ें..

फर्जी डिग्रियां बेचने वाली पूर्व इंटरनेशनल वॉलीबॉल प्लेयर गिरफ्तार:एटीएस की टीम ने इलेक्ट्रीशियन बनकर पकड़ा, घर से बाहर ही नहीं निकलती थी

राजस्थान एटीएस की टीम ने ओपीजेएस यूनिवर्सिटी की फर्जी डिग्री बेचने के मामले में पूर्व महिला रेलवे कर्मचारी को गिरफ्तार किया है। गिरफ्तार आरोपी संगीता कड़वासरा पर एटीएस एसओजी ने 25 हजार रुपए का इनाम रखा हुआ था। (पूरी खबर पढ़ें)

Related Articles

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Back to top button