बिजनेस

GST कम होने से कार और बाइक पर कितनी हो जाएगी सेविंग्स, दिवाली तक खरीदारी टाल रहे लोग

GST 2.0: दिवाली के दिन खरीदारी शुभ मानी जाती है. ऐसे में अगर आपकी मनपसंद चीज डिस्काउंट के साथ कम रेट पर मिले, तो सोने पे सुहागा हो जाएगा. उम्मीद जताई जा रही है कि इस फेस्टिव सीजन में छोटी कारें और दोपहिया वाहन सस्ते हो सकते हैं. केंद्र सरकार कारों और बाइक पर गुड्स एंड सर्विस टैक्स (GST) को 28 परसेंट से घटाकर 18 परसेंट करने की योजना बना रही है.

अगर ऐसा हो जाता है, तो कार से लेकर बाइक तक की कीमत में 10 परसेंट तक की गिरावट आ सकती है. इस वजह से कई लोग अपनी खरीदारी टालकर अब दिवाली के इंतजार में हैं. इस वजह से ऑटो सेक्टर में बिक्री धीमी पड़ गई है क्योंकि सभी को नए टैक्स स्लैब पर जीएसटी काउंसिल की बैठक में लिए जाने वाले फैसलों का इंतजार है.

ऑटो सेक्टर में आई सुस्ती 

चूंकि,  लोगों को अभी जीएसटी रेट में कटौती का इंतजार है. लोग कार या बाइक खरीदने की अपनी पहली बनाई योजनाओं को टाल रहे हैं. इसका असर ऑटो सेक्टर पर दिखने लगा है. इस बीच, ट्रैक्टर्स की बिक्री में 32 परसेंट तक की गिरावट आई है. टू-व्हीलर्स और ट्रकों की बिक्री में 6-7 परसेंट तक की गिरावट आई है. पैसेंजर कारों की भी बिक्री 1 परसेंट तक कम हुई है. ग्लोबल ब्रोकरेज फर्म जेफरीज का मानना है कि अगर जीएसटी में कटौती की जाती है, तो दोपहिया वाहनों से लेकर छोटी कारों की बिक्री में तुरंत उछाल आएगा. जा रही 

क्या लगाई जा रही हैं उम्मीदें? 

जीएसटी काउंसिल की बैठक 3-4 सिंतबर को होने वाली है. इस दिन यह फाइनल हो जाएगा कि किस चीज को किस टैक्स स्लैब के तहत लाया जाएगा, किन चीजों पर जीएसटी कम की जाएगी वगैरह. वैसे फिलहाल के लिए उम्मीद जताई जा रही है कि छोटी कारों और बाइक के लिए 28 परसेंट स्लैब को हटा लिया जाएगा. इलेक्ट्रिक व्हीकल्स और ट्रैक्टर को 5 परसेंट जीएसटी के दायरे में लाया जाएगा. लग्जरी कारों पर जीएसटी 40 परसेंट ही रहने वाला है इसलिए प्रीमियम बायर्स के लिए राहत की कोई उम्मीद नहीं है. 

कितनी हो जाएगी सेविंग? 

अगर आपने 10 लाख की कार खरीदी है और इस पर जीएसटी को 28 परसेंट से घटाकर 18 परसेंट कर दिया जाए, तो आपको 1 लाख रुपये तक की बचत होगी. वहीं, अगर 1 लाख की बाइक है, तो 10,000 रुपये तक की बचत होगी. ऐसे में बेशक जीएसटी कम होने से डिमांड बढ़ेगी, जिसे पूरा करने के लिए प्रोडक्शन बढ़ेगा और इंडस्ट्री में ज्यादा से ज्यादा लोगों के लिए रोजगार के अवसर भी पैदा होंगे. 

ये भी पढ़ें: 

अब सस्ते हो जाएंगे ब्रांडेड कपड़े और सभी फूड आइटम्स! 5 प्रतिशत GST स्लैब में ला सकती है सरकार

Related Articles

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Back to top button