लाइफस्टाइल

भारती सिंह ने बिना दवाई खाए ठीक किया यूरिन इंफेक्शन, आप भी जान लें ये देसी नुस्खे

Urine Infection यानी यूरिन इंफेक्शन महिलाओं में बहुत आम समस्या है. यह तब होता है जब  यूरेथरा में बैक्टीरिया प्रवेश कर Bladder तक पहुंचते हैं और Infection फैलाते हैं. अक्सरयूरिन करते समय जलन, तेज गंध, या झागदार यूरिन जैसी परेशानियां देखने को मिलती हैं. आमतौर पर डॉक्टर इसे ठीक करने के लिए Antibiotic दवाइयां देते हैं, लेकिन भारती सिंह ने इस बार अलग तरीका अपनाया और देसी नुस्खों से ही समस्या को दूर किया.

भारती सिंह का तरीका

अपने पोडकास्ट में भारती ने बताया कि जब उन्हें Urine Infection हुआ था, तो कई तरह की दवाइयां उनके लिए सुझाई गई थीं. लेकिन उन्होंने Jeera और Ajwain का पानी पीकर इस समस्या को तीन दिनों में ही कम कर लिया. भारती ने बताया कि इस देसी उपाय से उन्हें जलन और दर्द दोनों में आराम मिला. उनके अनुसार, यह उपाय बहुत ही सुरक्षित और असरदार था, और इसे Expert ने भी सही ठहराया.

Jeera और Ajwain का पानी क्यों मददगार

Jeera और Ajwain में Antimicrobial और Antifungal गुण पाए जाते हैं, जो  यूरेथरा मार्ग के बैक्टीरिया को खत्म करने में मदद करते हैं. साथ ही यह पानी पेट की समस्याओं को कम करने और पाचन सुधारने में भी लाभदायक होता है. हल्का गर्म करके पीने पर यह असर और भी बेहतर होता है.

इसे कैसे बनाएं

एक गिलास पानी में एक चम्मच Jeera या Ajwain के दाने डालकर उबाल लें. जब पानी अच्छे से उबल जाए, तो छानकर हल्का गर्म ही पीना चाहिए. दिन में दो बार सेवन करने से Urine Infection की समस्या जल्दी कम हो जाती है.

Urinary Tract Infection के लक्षण

Urinary Tract Infection (UTI) या यूरिन इंफेक्शन Urethra, Kidney या Bladder में हो सकता है. इसके प्रमुख लक्षणों में शामिल हैं:

  • Pelvic या कमर के निचले हिस्से में दर्द
  • झागदार और बदबूदार यूरिन
  • बार-बार यूरिन आने की समस्या
  • यूरिन करते समय दर्द या जलन
  • यूरिन में खून दिखाई देना
  • छींकते या खांसते समय यूरिन का रिसाव
  • यदि ये लक्षण दिखाई दें, तो तुरंत Doctor से संपर्क करना जरूरी है.

Urine Infection से छुटकारा पाने के लिए दवाइयां जरूरी नहीं हैं, लेकिन Infection की गंभीरता के हिसाब से Doctor की सलाह लेना जरूरी है. भारती सिंह का यह देसी नुस्खा हल्के Infection में मददगार हो सकता है, खासकर हल्का जलन या दर्द होने पर. Jeera और Ajwain का पानी पिएं और पेशाब की नियमितता और सेहत का ध्यान रखें.

इसे भी पढ़ें- भविष्य में खत्म हो जाएंगे इंसान के बाल समेत ये 4 अंग, जानें क्यों होगा ऐसा?

Disclaimer: खबर में दी गई कुछ जानकारी मीडिया रिपोर्ट्स पर आधारित है. आप किसी भी सुझाव को अमल में लाने से पहले संबंधित विशेषज्ञ से सलाह जरूर लें.

Check out below Health Tools-
Calculate Your Body Mass Index ( BMI )

Calculate The Age Through Age Calculator

Related Articles

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Back to top button