Mark Zuckerberg की सिक्योरिटी पर कितने करोड़ का आता है खर्च, बाकी कंपनियां अपने CEO की सुरक्षा…

टेक कंपनियों का कामकाज दुनियाभर में फैला हुआ है और इनके CEOs को अलग-अलग देशों में जाना पड़ता है. इसके अलावा हाई-प्रोफाइल जॉब होने के चलते इन CEOs की सिक्योरिटी पर भी भारी खर्च होता है. एक रिपोर्ट के मुताबिक, पिछले साल दुनिया की 10 सबसे बड़ी टेक कंपनियों ने अपने प्रमुखों की सुरक्षा पर 45 बिलियन डॉलर (3.9 लाख करोड़ रुपये) खर्च किए थे. इनमें सबसे ज्यादा खर्च मेटा के सीईओ मार्क जुकरबर्ग की सुरक्षा पर हुआ. आइए जानते हैं कि किस कंपनी के सीईओ की सुरक्षा पर कितना खर्च होता है.
जुकरबर्ग की सुरक्षा पर खर्च होता है 237 करोड़ रुपये
अल्फाबेट, एनवीडिया और मेटा जैसी कंपनियां अपने सीईओ की सुरक्षा पर खर्च में सालाना आधार पर लगभग 10 प्रतिशत की बढ़ोतरी करती है. 2023 में जुकरबर्ग की सुरक्षा पर खर्च 24 मिलियन अमेरिकी डॉलर (लगभग 210 करोड़ रुपये) था, वहीं 2024 में यह बढ़कर 27 मिलियन डॉलर (लगभग 270 करोड़ रुपये) हो गया. यह खर्च ऐप्पल, एनवीडिया, अमेजन, माइक्रोसॉफ्ट और अल्फाबेट के सीईओ की सुरक्षा पर होने वाले कुल बजट से अधिक है. जुकरबर्ग के सुरक्षा खर्च में उनकी पर्सनल, घर और फैमिली की सिक्योरिटी का भी खर्च शामिल है.
बाकी कंपनियां कितना खर्च करती हैं?
2024 में एनवीडिया ने अपने सीईओ Jensen Huang की सुरक्षा के लिए 30.6 करोड़ रुपये खर्च किए थे. इसी तरह अमेजन ने एंडी जेस्सी के लिए 9.6 करोड़ रुपये, पूर्व सीईओ जेफ बेजोस की सुरक्षा के लिए 14 करोड़ रुपये सालाना का बजट निर्धारित किया था. ऐप्पल की बात करें तो इस कंपनी ने टिम कुक की सुरक्षा पर 12.2 करोड़ रुपये और गूगल ने सीईओ सुंदर पिचई की सुरक्षा पर लगभग 60 करोड़ रुपये खर्च किए हैं. टेस्ला ने बताया है कि उसने एलन मस्क की सिक्योरिटी पर 4.3 करोड़ रुपये खर्च किए थे. हालांकि, जानकारों का मानना है कि यह मस्क की सिक्योरिटी खर्च का एक बहुत छोटा हिस्सा है.
यह भी पढ़ें-
iPhone 17 आने से पहले धड़ाम हो गई iPhone 16 सीरीज की कीमत, भारी छूट पर खरीदने का शानदार मौका