50 thousand rupees stolen from the house of the city Congress president Dungarpur Rajasthan |…

डूंगरपुर के कोतवाली थाना क्षेत्र में चोंरो ने दिनदहाड़े नगर कांग्रेस अध्यक्ष के घर को बनाया निशाना।
डूंगरपुर के कोतवाली थाना क्षेत्र के सोनिया चौक में कांग्रेस के नगर अध्यक्ष लक्ष्मीलाल जैन काका के घर चोरी की वारदात हुई। दिनदहाड़े चोर घर के ताले तोड़कर 50 हजार का कैश चुरा ले गए। रात को नौकर घर पहुंचा तो ताले टूटे देकर चौंक गया। घटना को लेकर पुलिस च
.
सोनिया चौक में नगर कांग्रेस अध्यक्ष लक्ष्मीलाल जैन काका के घर बुधवार को दिनदहाड़े चोरी हुई। लक्ष्मीलाल जैन बुधवार को सुबह से अपने कामकाज को लेकर घर से निकल गए थे। जबकि परिवार के लोग दूसरे मकान में रहते है। रात के समय नौकर घर पर कामकाज के लिए गया। तब घर के मैन दरवाजे पर लगा ताला टूटा हुआ था। ये खबर लक्ष्मीलाल जैन काका को दी गई। लक्ष्मीलाल जैन और उनका परिवार पहुंचा। घर में देखा तो अलमारियां टूटी पड़ी थी।
चोरों ने खंगाले बक्से।
घर से करीब 50 हजार से ज्यादा का कैश चोरी हो गया है। जबकि एक लॉकर नहीं टूट सका। घटना के बाद कॉलोनी के लोग इकट्ठे हो गए। सूचना पर कोतवाली थाना पुलिस पहुंच गई। पुलिस अब सीसीटीवी फुटेज खंगाल रही है। शहर की घनी आबादी के बीच दिनदहाड़े चोरी पर अब लोग वारदात का खुलासा करने की मांग कर रहे है।