बिजनेस

भारत पर 50% टैरिफ से ट्रंप ने मार ली पैर अपने पर कुल्हाड़ी, अब लगने वाली है US की लंका! आ गई ये…

SBI Report On US Tariffs: अमेरिकी राष्ट्रपति डोनाल्ड ट्रंप ने भारत के ऊपर पहले बेस टैरिफ 25 प्रतिशत और उसके बाद रूस से तेल खरीदने की वजह से पैनाल्टी के तौर पर 25 प्रतिशत यानी कुल 50 प्रतिशत टैरिफ लगाया. यह आज यानी 27 अगस्त 2025 की सुबह सवा नौ बजे से भारतीय सामानों के ऊपर प्रभावी हो चुका है. लेकिन ऐसा करके ट्रंप ने खुद अपने पैर पर ही कुल्हाड़ी मार ली है.

स्टेट बैंक ऑफ इंडिया की रिपोर्ट के मुताबिक, भारत पर हाई टैरिफ लगाने का उल्टा अमेरिका पर पड़ सकता है और उसकी इकोनॉमी रसातल में जा सकती है. साथ ही, जहां इससे महंगाई बढ़ेगी तो वहीं दूसरी तरफ ग्रोथ को बड़ा धक्का लग सकता है.

अमेरिका के लिए आत्मघाती नए टैरिफ

समाचार एजेंसी एएनआई ने एसबीआई रिपोर्ट का हवाला दिया है, जिसमें यह कहा गया है कि नए टैरिफ की वजह से अमेरिकी जीडीपी ग्रोथ गिरकर 40-50 बेसिस प्वाइंट पर आ सकता है. इसके अलावा, कमजोर अमेरिकी डॉलर और लागत कीमतों में बढ़ोतरी की वजह से महंगाई भी जबरदस्त बढ़ने वाली है.

मेरिका में जो सेक्टर पूरी तरह से इंपोर्ट पर निर्भर हैं, जैसे इलेक्ट्रॉनिक्स, ऑटोमोबाइल्स और कंज्यूमर ड्यूरेबल्स, वहां पर इसका असर साफ महसूस किया जा रहा है. एसबीआई रिपोर्ट में आगे कहा गया है कि यूएस फेडरल रिजर्व का 2026 में अनुमानित महंगाई लक्ष्य 2 प्रतिशत है, लेकिन यह दर उससे कहीं ज्यादा रहने वाली है. इसकी मुख्य वजह टैरिफ का असर बताया गया है.

ये भी पढ़ें: भारत पर लागू हुआ 50 प्रतिशत टैरिफ, कपड़ा उद्योग में भारी हलचल, इन शहरों के फैक्ट्रियों पर पड़े ताले?

Related Articles

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Back to top button