लाइफस्टाइल

2026 से पहले इस देश की 10 लाख आबादी हो जाएगी गायब! Elon Musk ने क्यों की डराने वाली भविष्यवाणी,…

Elon Musk on AI: टेस्ला के सीईओ एलन मस्क ने एक बार फिर चौंकाने वाला बयान देकर सुर्खियां बटोरी हैं. इस बार मस्क ने जापान की जनसंख्या संकट पर चिंता जताते हुए कहा है कि जापान इस साल लगभग 10 लाख लोगों को खो देगा. उनके मुताबिक, इस स्थिति से निपटने का एकमात्र प्रभावी समाधान आर्टिफिशियल इंटेलिजेंस (AI) हो सकता है. उन्होंने X.com पर अपने विचार साझा करते हुए बताया कि जापान में जन्म और मृत्यु दर के बीच का अंतर लगातार बढ़ रहा है और यह समस्या दशकों से गहराती जा रही है.

आधी सदी से जारी गिरावट

मस्क ने कहा कि जापान की जनसंख्या में यह गिरावट कोई हालिया घटना नहीं है बल्कि यह प्रक्रिया लगभग 50 साल से चल रही है. इस कारण देश को न केवल घटते वर्कफोर्स का सामना करना पड़ेगा बल्कि हेल्थकेयर सेक्टर पर भी भारी दबाव बढ़ेगा. इस डेमोग्राफिक बदलाव से पैदा होने वाली कमी को AI जैसी आधुनिक तकनीक के जरिए भरा जा सकता है खासकर बुजुर्ग समाज को सहारा देने में.

अब तक का सबसे बड़ा वार्षिक गिरावट

जापान सरकार और मीडिया की रिपोर्ट के मुताबिक, हाल ही के आंकड़ों में देश में जन्म की तुलना में 9 लाख ज्यादा मौतें दर्ज हुई हैं. यह अब तक का सबसे बड़ा वार्षिक जनसंख्या गिरावट का रिकॉर्ड है. इसके पीछे कई कारण हैं कम जन्मदर, महंगी चाइल्डकेयर सेवाएं, शादी और बच्चों के जन्म में देरी और उम्र बीतने के बाद संतानोत्पत्ति में आने वाली कठिनाइयां. साथ ही, जापान में कई कंपनियों की परिवार-हितैषी नीतियों की कमी भी लोगों को मानसिक और शारीरिक तनाव में डालती है.

AI से बदल सकता है हालात

मस्क का मानना है कि श्रम का ऑटोमेशन, आधुनिक तकनीक का इस्तेमाल और बुजुर्गों की देखभाल के लिए हेल्थकेयर सेवाओं में सुधार, इस संकट को काफी हद तक कम कर सकते हैं. उनका कहना है कि AI एजेंट, रोबोट केयरगिवर्स और स्मार्ट हेल्थ सॉल्यूशंस जापान के लिए गेम-चेंजर साबित हो सकते हैं और कम से कम स्थिति को स्थिर करने में मदद कर सकते हैं.

यह भी पढ़ें:

24 हजार रुपये सस्ता हो गया ये प्रीमियम स्मार्टफोन! यहां मिल रही सबसे जबरदस्त डील, ऐसे उठाएं लाभ



Related Articles

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Back to top button