Average rainfall in 24 hours was 11 MM | बीसलपुर बांध से आज फिर पानी निकासी बढ़ाई: चार गेट से…

बीसलपुर बांध के चार गेटों से की जा रही पानी निकासी।
बीसलपुर बांध में पानी की आवक बढ़ने से बुधवार को फिर से पानी निकासी बढ़ा दी है। बुधवार सुबह दो गेट को डेढ़- डेढ़ मीटर खोलकर प्रति सेकेंड 18 हजार 30 क्यूसेक और दो अन्य गेटों को एक एक मीटर खोलकर 12 हजार 20 क्यूसेक पानी की निकासी प्रति सेकेंड बनास नदी में की
.
बीसलपुर बांध परियोजना के XEN मनीष बंसल ने बताया कि पानी की आवक पिछले कुछ दिनों की तुलना में कम हो चुकी है। इसके चलते बांध का जल स्तर 315.50 मेंटेन कर बांध से पानी निकासी की जा रही है है। परियोजना के जेईएन दिनेश कुमार बैरवा ने बताया चार – पांच दिन से बांध में पानी की आवक कम- ज्यादा हो रही है। तीन दिन से तो पानी की आवक लगातार कम पड़ने पानी निकासी भी घटाई जा रही थी।
इस मानसून में पूरा हुआ बारिश का कोटा
24 घंटे में सुबह 8 बजे तक औसत 11 MM से ज़्यादा बारिश हुई है। इसी के जिले में औसत बारिश का आंकड़ा 654.94 MM के मुकाबले 10.46.36 MM पहुंच गया है । यानि कि जिले में 159.76 प्रतिशत बारिश हो चुकी है। सभी बांध लबालब हो चुके है। बीते 24 घंटे में आज सुबह 8 बजे तक सबसे ज्यादा बारिश टोंक के रेनगेज सेंटर पर 44 MM दर्ज की गई है। इसके अलावा अलीगढ़ में 27 MM, गलवा 22 MM , लांबाहरिसिंह 19 MM, टोरडी सागर 24 MM, उनियारा 27 MM बारिश दर्ज की गई है। बुधवार को भी बारिश का मौसम बना हुआ है। जिलों में कई जगह हल्की बूंदाबांदी भी हुई।