Siddha Ganesh will be offered 5001 modaks | भीलवाड़ा के सिद्ध गणेश को लगेगा 5001 मोदक का भोग:…

गांधी नगर गणेश मंदिर में सिद्ध गणेश जी की आकर्षक सजावट की गई
गणेश महोत्सव को लेकर भीलवाड़ा में आज सुबह से उत्साह ओर भक्ति भाव चरम पर है बड़ी संख्या में भक्त कतार में लग कर गणपति बप्पा के दर्शन को पहुंच रहे हैं । सिद्ध गणेश मंदिर में गणेश जी का विशेष श्रृंगार किया गया है और दोपहर में महाआरती के बाद गणेश जी को 5
.
यहां एक दिवसीय मेला भी शुरू हुआ है।बड़ी संख्या से भक्त लोग मेले में शामिल होने और गणपति बप्पा के दर्शन के लिए यहां पहुंच रहे हैं ।मेले में खाने-पीने, डेली रूटीन के प्रोडक्ट की स्टॉल और झूले लोगों के आकर्षण का केंद्र है।
सुबह से बड़ी संख्या में भक्त दर्शन के लिए पहुंच रहे हैं
शहर के सिद्ध गणेश मंदिर, रोडवेज बस स्टैंड के सामने गणेश मंदिर के साथ-साथ प्रमुख चौराहों पर भी 10 दिवसीय गणपति स्थापना की गई है । माणिक्य नगर चौराहे पर उज्जैन से मंगवाए 12 फीट की गणेश प्रतिमा सबके आकर्षण का केंद्र रहेगी । 12:15 बजे पूरे विधि विधान ओर जुलूस के साथ स्थापना की जाएगी ओर 10 दिवसीय आयोजन की धूम रहेगी ।
गणेश प्रतिमा के लिए विशाल वाटरप्रूफ पांडाल यहां तैयार किया गया है। 10 दिन चलने वाले आयोजन को देखने के लिए करीब 1 हजार लोगों के बैठने के इंतजाम किए गए हैं। आयोजन स्थल माणिक्य नगर चौराहे की सभी साइड्स में लाइट डेकोरेशन किया गया है।
माणिक्य नगर में उज्जैन से मंगवाए 12 फीट की गणेश प्रतिमा स्थापित की जाएगी
नेहरू रोड श्री गेस्ट हाउस चौराहे से भीमगंज थाने तक करीब 500 मीटर तक लाइट डेकोरेशन और भगवा झंडों से सजावट की है,दोनो ओर एंट्री गैट बनाए गए हैं।पांडाल में सुबह शाम आरती करते हुए पूरे भक्ति भाव के साथ 10 दिन तक उनकी सेवा पूजा अर्चना कर उन्हें विधिवत विसर्जन के लिए ले जाया जाएगा।इस दौरान यहां 10 दिन तक पंडाल में डांडिया रास के आयोजन चलेंगे, हर दिन अलग-अलग थीम पर आयोजन होंगे।