राज्य
Chon entered a house under construction CCTV | निर्माणाधीन मकान में घुसा चोर CCTV: बिजली फिटिंग…

निर्माणाधीन मकान से चोर उतर कर भागते हुए ।
अलवर शहर के अरावली विहार थाना क्षेत्र चोर डूंगरी के पास रामचंद्र कॉलोनी के निर्माणाधीन मकान में मंगलवार देर रात चोर घुस गया। और बिजली फिटिंग का सामान चोरी कर फरार हो गया। खास बात यह रही कि चोर अपने साथ लाए सामान को वहीं छोड़ गया। ये वारदात सामने के मक
.
इसी कॉलोनी का है चोर
मकान मालिक राजेश सैनी ने बताया कि बुधवार सुबह पड़ोसी अनिल सरदार ने फोन किया कि आपके मकान में रात को चोर घुसे है।जिसके बाद मौके पर आकर देखा तो अन्दर रखा बिजली फिटिंग का सामान गायब था। और एक थैला व फावड़ा करनी व कुछ अन्य सामान पड़ा था, जिसको वो चोर कही दूसरी जगह से चुराकर लाया था। सामने के घर लगे CCTV देखा तो पता लगा कि चोर पास के ही घर में रहने वाला कालू है। जिसके घर पर जाकर देखा तो वो वहां से गायब है। पुलिस को सुचना दे दी है।