Friends together stole mobile phones worth Rs 5 lakh | दोस्तों ने मिलकर चुराए पांच लाख रुपए के…

खाजूवाला के सहू मार्केट से मोबाइल की दुकान से चोरी के दूसरे आरोपी को भी पुलिस ने गिरफ्तार कर लिया है। उसके पास से पुलिस ने चोरी की मोटरसाइकिल भी बरामद की है। साथ ही 27 मोबाइल व 22 चार्जर भी बरामद किए गए हैं। अब तक 27 एंड्रॉयड मोबाईल व 22 चार्जर बरामद
.
खाजूवाला थानाधिकारी सुरेंद्र कुमार प्रजापत ने बताया कि पुलिस ने इनके कब्जे से एक चोरी की हीरो कंपनी की एचएफ डीलक्स मोटरसाइकिल को भी जब्त किया हैं, जो बीकानेर के वैष्णोधाम से चुराई थी। पिछले दिनों 19 अगस्त को देर रात्रि वार्ड नंबर 10 स्थित सहू मार्केट से मोबाईल की दुकान में मोटरसाइकिल पर सवार होकर आए दो युवकों ने लगभग 5 लाख रुपये के 30 मोबाइल सहित कीमती सामान चुरा ले गए थे।
खाजूवाला सीओ अमरजीत चावला के सुपरविजन में थानाधिकारी सुरेंद्र प्रजापत के नेतृत्व में गठित टीम के एएसआई महेंद्र सिंह मीणा, हेड कांस्टेबल धारासिंह मीणा व कांस्टेबल अमरजीत सिंह गिल ने चोरी का खुलासा कर दिया। इनसे अब तक 27 एंड्रॉयड मोबाईल व 22 चार्जर और मोटरसाइकिल भी जब्त की हैं।