Sikar’s Sandeep got silver medal in shooting | सीकर के संदीप को शूटिंग में सिल्वर मेडल: स्टेट…

सीकर जिले के रहने वाले संदीप ढाका ने नाम रोशन किया है। उन्होंने राजधानी जयपुर में आयोजित 23वीं राजस्थान राज्य शूटिंग चैंपियनशिप में सिल्वर मेडल हासिल किया। उन्होंने 10 मीटर एयर पिस्टल यूथ कैटेगरी में यह मेडल हासिल किया है।
.
संदीप ढाका मूल रूप से सीकर के लक्ष्मणगढ़ इलाके के रोरू बड़ी गांव के रहने वाले हैं। अभी यह सीकर में बीए सेकंड ईयर में पढ़ाई कर रहे हैं। इसके साथ ही सीकर में रियलशॉट शूटिंग अकादमी में शूटिंग की ट्रेनिंग कर रहे हैं।
संदीप बताते हैं कि यह उनका पहला मेडल है। उन्होंने स्टेट लेवल पर यह मेडल हासिल किया है। संदीप बताते हैं कि उन्हें हमेशा से शूटिंग का शौक नहीं था। वह तो अपने ननिहाल में मामा के लड़कों को शूटिंग करते हुए देखते थे।
तब से ही संदीप ढाका ने शूटिंग करने का मन बना लिया था। उन्होंने सीकर में कॉलेज में एडमिशन लेने के बाद यहां रियल शॉट शूटिंग अकादमी में डायरेक्टर नचिकेत के निर्देशन में शूटिंग सीखना शुरू किया।