DPL 2025: ‘तुम मुझे घर की मुर्गी समझते हो..’ वीरेंद्र सहवाग ने बेटे आर्यवीर से क्यों कही ये…

वीरेंद्र सहवाग अपने समय के सबसे विस्फोटक बल्लेबाजों में शुमार थे, उनके सामने अच्छे-अच्छे गेंदबाज गेंदबाजी करने से डरते थे. आज टी20 क्रिकेट में ऐसी ही बल्लेबाज की जाती है, जैसा सहवाग टेस्ट और वनडे में भी खेला करते थे. हालांकि उनके बेटे आर्यवीर सहवाग को ये बात तब समझ आई जब वो खुद प्रोफेशनल क्रिकेट में आए. दिल्ली प्रीमियर लीग में खेल रहे आर्यवीर ने इंटरव्यू में बताया कि उनके पिता कहते थे कि तुम मुझे घर की मुर्गी दाल बराबर समझते हो.
आर्यवीर दिल्ली प्रीमियर लीग में सेंट्रल दिल्ली किंग्स टीम का हिस्सा हैं, जिसने प्लेऑफ के लिए क्वालीफाई कर लिया है. डीपीएल में इंटरव्यू के दौरान आर्यवीर सहवाग ने कहा कि अब उन्हें समझ आता है कि उनके पिता कितने महान क्रिकेटर थे. आर्यवीर ने कहा कि उन्हें अपने पिता से भी मोटिवेशन मिलती है.
वीरेंद्र सहवाग के बेटे आर्यवीर सहवाग ने कही ये बात
इंटरव्यू में आर्यवीर सहवाग अपने पिता को लेकर बात कर रहे थे. उन्होंने कहा, “अब जब मैं प्रोफेशन क्रिकेट में 2-3 साल बिता चुका हूं तो समझ आता है कि उनके पिता कितने महान क्रिकेटर थे. हम दो भाई हैं तो बचपन में साथ में क्रिकेट खेलते थे. मेरे पिता कहते हैं कि तुम मुझे घर की मुर्गी दाल बराबर समझते हो. लेकिन मैं अब जब क्रिकेट खेल रहा हूं तो समझ आता है कि पापा आप कितने महान खिलाड़ी थे. आपने जो किया, वो आसान काम नहीं है. मैं आपसे प्रेरणा लेता हूं, आपको देखकर मोटिवेशन मिलती है.”
इंटरव्यू में आर्यवीर सहवाग ने आईपीएल का भी एक किस्सा सुनाया, जब उनके पहुंचने से पहले ही वीरेंद्र सहवाग आउट हो गए तो उन्हें काफी निराशा हुई थी. उन्होंने कहा, “हम मैच देखने के लिए अरुण जेटली स्टेडियम पहुंचे, उससे पहले ही पापा आउट हो गए थे. इसके बाद हम बहुत निराश हुए थे. बता दें कि आर्यवीर को अभी दिल्ली प्रीमियर लीग में खेलने का मौका नहीं मिला है. हालांकि वह भी अपने पिता की तरह सलामी बल्लेबाज हैं.
DPL 2025 में आर्यवीर सहवाग का प्राइस
आर्यवीर सहवाग दिल्ली प्रीमियर लीग में सेंट्रल दिल्ली किंग्स टीम में शामिल हैं, हालांकि उन्हें अभी तक प्लेइंग 11 में मौका नहीं मिला है. उनकी टीम प्लेऑफ में जगह पक्की कर चुकी है. आर्यवीर को सेंट्रल दिल्ली ने 8 लाख रूपये में खरीदा था.