राष्ट्रीय

Haryana Hisar Jyoti Malhotra Case Controversy | Police told Jyoti lawyer journalist | हिसार…

हिसार कोर्ट ज्योति के वकील को चार्जशीट सौंपने पर अपना फैसला सुना सकती है।

पाकिस्तान के लिए जासूसी के आरोप में गिरफ्तार यूट्यूबर ज्योति मल्होत्रा की चार्जशीट को लेकर विवाद चल रहा है। 25 अगस्त को ज्योति को चार्जशीट सौंपने के लिए कोर्ट में पेशी पर लाया गया था। कोर्ट में चार्जशीट सौंपने की प्रक्रिया चल ही रही थी कि हिसार पुलिस

.

पुलिस ने इसके पीछे तर्क दिया है कि वकील को चार्जशीट कॉपी देने से रिपोर्ट सार्वजनिक हो सकती है, जो काफी संवेदनशील है। इस पर कुमार मुकेश ने विरोध करते हुए कहा कि अधूरी चार्जशीट से वह कैसे न्याय करेंगे। इस पर कोर्ट ने कुमार मुकेश को 27 अगस्त को जवाब दाखिल करने को कहा। चार्जशीट को लेकर आज फैसला आ सकता है।

ज्योति मल्होत्रा को 25 अगस्त को हिसार कोर्ट में व्यक्तिगत रूप से पेश किया गया था।

ज्योति मल्होत्रा केस में अब आगे क्या होगा…

2 सितंबर को होगी अगली सुनवाई ज्योति सोमवार को करीब 2 घंटे कोर्ट में रही। वह 95 दिन बाद जेल से बाहर आई थी। वकील कुमार मुकेश ने कहा कि सोमवार को चार्जशीट मिलने की उम्मीद थी, लेकिन उन्हें नहीं मिली। पुलिस ने कोर्ट में दलील दी कि चार्जशीट के कुछ पन्ने सार्वजनिक नहीं किए जा सकते हैं। इसलिए चार्जशीट नहीं दी जा सकती है। अब इस मामले में अगली पेशी 2 सितंबर को होगी।

पुलिस पेन ड्राइव में सौंप सकती है चार्जशीट बता दें कि 90 दिन की जांच के बाद पुलिस ने 14 अगस्त को 2500 पन्नों की चार्जशीट दाखिल की थी, जिसमें आरोप लगाया गया है कि ज्योति लगातार पाकिस्तान की खुफिया एजेंसी ISI के अधिकारियों और एजेंटों के संपर्क में थी।

वह भारत की संवेदनशील जगहों के वीडियो बनाकर उन्हें पाकिस्तानी एजेंटों को शेयर करती रही। कानूनी रूप से 100 पन्नों से अधिक चार्जशीट रिपोर्ट साफ्ट कॉपी के रूप में सौंपी जाती है। ज्योति की चार्जशीट रिपोर्ट पेन ड्राइव में पुलिस दे सकती है। मगर उसके लिए कोर्ट की इजाजत वकील को लेनी पड़ेगी।

ज्योति को पुलिस ने 15 मई को उसके घर से गिरफ्तार किया था।

ज्योति को 15 मई को किया था गिरफ्तार बता दें कि हिसार पुलिस ने ज्योति मल्होत्रा को पाकिस्तान के लिए जासूसी के शक में 15 मई को गिरफ्तार किया था। उस पर भारतीय न्याय संहिता (BNS) की धारा 152 और आधिकारिक गोपनीयता अधिनियम, 1923 की धारा 3, 4 और 5 के तहत जासूसी, राष्ट्रीय सुरक्षा को खतरे में डालने और गोपनीय जानकारी साझा करने जैसे गंभीर आरोप हैं।

4 अगस्त को ज्योति की हिसार कोर्ट में वीडियो कॉन्फ्रेंसिंग के जरिए छठी बार पेशी हुई थी। कोर्ट ने सुनवाई करते हुए ज्योति की न्यायिक हिरासत 14 दिन और बढ़ा दी। ज्योति की अगली पेशी 18 अगस्त को होगी। ज्योति को इस बार कोर्ट में पेश किया जा सकता है।

पाकिस्तान और चीन की यात्रा से शक के घेरे में आई थी ज्योति ट्रैवल ब्लॉगर ज्योति मल्होत्रा सुरक्षा एजेंसियों की नजर में तब आई जब वह पिछले साल 2024 में 2 महीने के भीतर पाकिस्तान और फिर चीन गई थी। ज्योति मल्होत्रा के यूट्यूब पर अपलोड वीडियो की डेट के अनुसार वह 17 अप्रैल 2024 को पाकिस्तान गई थी।

15 मई तक वह पाकिस्तान में ही रही। इसके बाद भारत लौटी। पाकिस्तान से लौटने के 25 दिन बाद ही 10 जून को वह चीन चली गई। 9 जुलाई तक चीन में रही और फिर वहीं से 10 जुलाई को नेपाल में काठमांडू पहुंच गई। इससे पहले वह करतारपुर कॉरिडोर से पाकिस्तान गई तो वहां पंजाब प्रांत की मुख्यमंत्री और पूर्व पीएम नवाज शरीफ की बेटी मरियम नवाज शरीफ से मिली और उनका इंटरव्यू तक किया।

Related Articles

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Back to top button