पल्लू गिराकर, कैमरे पर ब्लाउज पहनकर, बिग बॉस 19 की कंटेस्टेंट के वीडियोज वायरल, फेक संस्कारी…

बिग बॉस 19 का आगाज हो गया है. शो में इस बार कई फेमस एक्टर्स और सोशल मीडिया इंफ्लुएंसर ने एंट्री ली. शो में तान्या मित्तल भी नजर आ रही हैं. शो में उन्हें स्पिरिचुअल इंफ्लुएंसर के तौर पर इंट्रोड्यूस किया गया. लेकिन शो में एंट्री के साथ ही तान्या ट्रोल होने लगी हैं. तान्या के वीडियोज सोशल मीडिया पर वायरल हैं, जिनमें वो कैमरे पर ब्लाउज पहनती हुई दिख रही हैं. वहीं शो में तान्या संस्कारी इमेज बनाए रखने की कोशिश करती दिख रही हैं.
तान्या के वीडियो वायरल
तान्या ने अपने अकाउंट पर एक वीडियो डाला था, जिसमें वो कई सारे ब्लाउज पहनती नजर आ रही हैं. उन्होंने वडियो के कैप्शन में लिखा था- आपने कितने ब्लाउज देखे. वहीं तान्या ने कई सारे वीडियोज ऐसे भी डाले हैं, जिनमें वो ब्लाउज और पेटीकोट पहने दिख रही हैं और साड़ी पहन रही हैं. कैमरे के सामने कपड़े पहनने की वजह से तान्या ट्रोल हो रही हैं.
‘न जाने एक्ट्रेसेस को बिग बॉस तक आने के लिए क्या-क्या करना पड़ता है’
एक यूजर ने तान्या के ब्लाउज पहने हुए वीडियो शेयर करते हुए कहा, ‘तान्या प्रणित मोरे को कहती हैं कि न जाने एक्ट्रेसेस को बिग बॉस तक आने के लिए क्या-क्या करना पड़ता है. मैं तो साड़ी पहनकर पहुंची हूं. मेरे लिए ये बहुत बड़ी अचीवमेंट है. मैं तान्या से पूछना चाहती हूं कि साड़ी पहनकर या ब्लाउज पहनकर. मैंने ब्लाउज वाली क्लिप इसीलिए लगाई है. मैं वो भी वीडियो लगा सकती हूं जिसमें आपके पल्लू अचानक गिर जाते हैं. अपने कच्चे चिट्ठे आपने खुद ही खोल दिए हैं. आपके पास अगर इतना पैसा है तो बिग बॉस और इंस्टाग्राम में क्या कर रही हो. इंस्टाग्राम पर वीडियोज क्यों बना रही हैं.’
बता दें कि इसके अलावा शो में तान्या ने बताया कि वो हर वक्त बॉडी गार्ड के साथ रहती हैं. वो अकेले घर से भी नहीं निकलती हैं. उनके यहां किसी लड़के से बात भी नहीं करने देते हैं. तान्या ने ये भी कहा कि उन्हें कोई नाम लेकर बुलाए वो पसंद नहीं. उन्हें सब बॉस कहते हैं. तान्या की ये सारी बातें सुनकर घरवाले भी कंफ्यूज नजर आते हैं. अश्नूर उन्हें फेक भी कहती हैं.
ये भी पढ़ें- ‘महावतार नरसिम्हा’ का भौकाल, 33वें दिन भी कमा डाले ताबड़तोड़ नोट, कलेक्शन जान खुली रह जाएंगी आंखें