iPhone 17 आने से पहले धड़ाम हो गई iPhone 16 सीरीज की कीमत, भारी छूट पर खरीदने का शानदार मौका

iPhone 16 Series Discount Offer: अमेरिकी टेक दिग्गज ऐप्पल हर साल अपनी नई आईफोन सीरीज लॉन्च करती है. अब 9 सितंबर को कंपनी iPhone 17 Series को मार्केट में उतारने वाली है. इससे पहले पिछले साल लॉन्च हुई iPhone 16 Series पर भारी छूट मिल रही है. ऐसे में अगर आप नया आईफोन खरीदना चाहते हैं तो आपके पास इस डिस्काउंट का फायदा उठाने का शानदार मौका है. फ्लिपकार्ट इस सीरीज पर 10,000 रुपये से अधिक का डिस्काउंट दे रही है.
iPhone 16 (128 GB)
पिछले साल लॉन्च हुई सीरीज का यह बेस मॉडल है. इसमें 6.1 इंच का सुपर रेटिना XDR डिस्प्ले मिलता है. इसके रियर में 48MP + 12MP लेंस और फ्रंट में सेल्फी और वीडियो के लिए 12MP का कैमरा दिया गया है. यह ऐप्पल की A18 चिप से लैस है. 79,900 रुपये की असली कीमत वाला यह आईफोन फ्लिपकार्ट पर 10,000 के डिस्काउंट के बाद 69,900 रुपये में लिस्टेड है.
iPhone 16 Plus (128 GB)
इस मॉडल के डिस्प्ले के छोड़कर बाकी लगभग सभी फीचर्स आईफोन 16 के बराबर है. इस मॉडल में 6.7 इंच का डिस्प्ले दिया गया है. यह फोन भी रियर में 48MP + 12MP और फ्रंट में 12MP लेंस के साथ आता है. 89,900 में लॉन्च हुआ यह फोन अब फ्लिपकार्ट पर 79,999 रुपये में बिक रहा है.
iPhone 16 Pro (128 GB)
आईफोन 16 प्रो में 6.3 इंच का डिस्प्ले मिलता है. इसके रियर में ट्रिपल कैमरा सेटअप दिया गया है. यह फोन 48MP + 48MP + 12MP सेटअप के साथ आता है. सेल्फी के लिए इसके फ्रंट में 12MP कैमरा लगा हुआ है. यह ऐप्पल की एडवांस A18 Pro चिप से लैस है. ऐप्पल वेबसाइट पर इसकी कीमत 1,19,150 रुपये है, लेकिन फ्लिपकार्ट से आप इसे 1,05,900 रुपये में खरीद सकते हैं. इस तरह फोन पर लगभग 15,000 रुपये की छूट मिल रही है.
iPhone 16 Pro Max (256GB)
आईफोन 16 सीरीज के सबसे प्रीमियम मॉडल प्रो मैक्स में 6.9 इंच की डिस्प्ले स्क्रीन दी गई है. प्रो मॉडल की तरह इसके रियर में भी 48MP + 48MP + 12MP लेंस वाला ट्रिपल कैमरा सेटअप मिलता है. फ्रंट में कंपनी ने 12MP का लेंस दिया है. इसकी कीमत 1,44,900 है, लेकिन डिस्काउंट के बाद फ्लिपकार्ट से इसे 1,37,900 रुपये में खरीदा जा सकता है. डिस्काउंट के साथ-साथ पूरी सीरीज पर एक्सचेंज और दूसरे ऑफर का भी फायदा उठाया जा सकता है.
ये भी पढ़ें-
पुराना बेचकर नया आईफोन ले रहे हैं तो जरूर कर लें ये काम, नहीं तो बढ़ जाएगी मुश्किलें