Ustad Johar Ali Khan’s violin performance enthralled the audience | उस्ताद जौहर अली खान की…

स्पिक मैके के तत्वावधान में जयपुर में अद्वितीय व्याख्यान-प्रदर्शन श्रृंखला का आयोजन हुआ।
भारतीय शास्त्रीय संगीत की समृद्ध परंपरा से विद्यार्थियों को जोड़ने के उद्देश्य से स्पिक मैके के तत्वावधान में जयपुर में अद्वितीय व्याख्यान-प्रदर्शन श्रृंखला का आयोजन हुआ। यह कार्यक्रम पूणिर्मा इंस्टीट्यूट ऑफ इंजीनियरिंग एंड टेक्नोलॉजी और मणिपाल यूनिव
.
पूर्णिमा इंस्टीट्यूट में उस्ताद जौहर अली खान ने राग किरवानी, मिश्रित भैरवी और भजन वैष्णव जन तो की प्रस्तुति दी। राग किरवानी में उन्होंने तीन ताल (16 मात्राओं) में गत प्रस्तुत की, जिस पर तबले की संगत ने संगीत को और जीवंत बना दिया। प्रस्तुति के बाद विद्यार्थियों ने उनसे संवाद कर संगीत की बारीकियों को जाना।
पूर्णिमा इंस्टीट्यूट में उस्ताद जौहर अली खान ने राग किरवानी, मिश्रित भैरवी और भजन वैष्णव जन तो की प्रस्तुति दी।
मणिपाल यूनिवर्सिटी में उन्होंने राग मधुवंती का विस्तृत आलाप, जोड और झाला प्रस्तुत किया। इसके साथ ही राग यमन में आलाप–जोड–झाला और एक भजन ने वातावरण को भावपूर्ण बना दिया। वायलिन और तबले की जुगलबंदी ने पूरे सभागार को संगीत की गहराइयों से सराबोर कर दिया।
कार्यक्रम में बड़ी संख्या में विद्यार्थियों ने उत्साहपूर्वक भाग लिया और भारतीय शास्त्रीय संगीत को नजदीक से अनुभव करने का अवसर पाया।