रोजाना फ्रिज के पानी से धोएं अपना चेहरा, दिनभर फ्रेश नजर आएगी आपकी स्किन

Face Wash with Cold Water: क्या आपने कभी सोचा है कि आपकी थकी-थकी सी स्किन कैसे दिनभर ताजा और ग्लोइंग रह सकती है? महंगे फेस वॉश और क्रीम्स के चक्कर में पड़ने से बेहतर है एक घरेलू और आसान उपाय अपनाना, फ्रिज के ठंडे पानी से चेहरा धोना. यह न सिर्फ आपकी स्किन को तुरंत फ्रेश लुक देता है, बल्कि दिनभर चेहरे पर एक नैचुरल ग्लो भी बनाए रखता है. जैसे ठंडी हवा गर्मी से राहत देती है, वैसे ही फ्रिज का पानी आपकी त्वचा को एनर्जी बूस्ट देता है.
स्किन को तुरंत जगाता है
सुबह-सुबह नींद भरी आंखें और सुस्त चेहरा आम समस्या है. फ्रिज का ठंडा पानी चेहरे पर जाते ही स्किन को जागृत कर देता है. इससे ब्लड सर्कुलेशन बढ़ता है और चेहरा नैचुरली फ्रेश दिखने लगता है.
ये भी पढ़े- किचन में रखी ये 6 चीजें सफेद बालों को कर सकती हैं काला, बस ऐसे करना होगा इस्तेमाल
पोर टाइट करने में मददगार
गर्म मौसम या ऑयली स्किन के कारण पोर खुले और बड़े नजर आने लगते हैं. ठंडा पानी इन पोर को सिकोड़ने में मदद करता है, जिससे चेहरा ज्यादा स्मूद और साफ नजर आता है.
फेशियल पफिनेस कम करता है
सुबह उठते ही आंखों और चेहरे पर हल्की सूजन होना आम बात है. फ्रिज का ठंडा पानी इस पफिनेस को कम करने में बेहद असरदार है. खासकर गर्मी के दिनों में यह उपाय स्किन को कूल और आरामदायक महसूस कराता है.
नेचुरल ग्लो लाता है
जब स्किन का ब्लड सर्कुलेशन बेहतर होता है तो चेहरे पर एक हेल्दी पिंकिश ग्लो दिखने लगता है. यही वजह है कि ठंडे पानी से चेहरा धोने के बाद आपको मेकअप की भी कम जरूरत महसूस होगी.
दिनभर रखे स्किन फ्रेश
धूल, प्रदूषण और धूप से स्किन थक जाती है. लेकिन दिन की शुरुआत अगर फ्रिज के पानी से फेस वॉश करके की जाए, तो स्किन लंबे समय तक फ्रेश बनी रहती है और थकान कम दिखती है.
ठंडे पानी से चेहरा धोने के सही तरीके
- सीधे फ्रिज से बोतल निकालकर पानी इस्तेमाल करें, बर्फ का बहुत ठंडा पानी न लें
- चेहरा धोते समय हल्के हाथों से मसाज करें ताकि ब्लड सर्कुलेशन बेहतर हो
- सिर्फ सुबह ही नहीं, दोपहर या शाम को भी ठंडे पानी से चेहरा धोना स्किन को रिफ्रेश कर देता है
- धोने के बाद चेहरा रगड़कर न पोंछें, बस हल्के तौलिए से थपथपा लें
किन लोगों के लिए ज्यादा फायदेमंद है यह टिप?
- जिनकी स्किन बहुत ऑयली है और बार-बार चिपचिपी हो जाती है
- जिन्हें गर्मियों में स्किन पसीने से परेशान करती है
- जो नेचुरल तरीके से ग्लो और फ्रेशनेस पाना चाहते हैं
ये भी पढ़ें: आंखें बताती हैं इन खतरनाक बीमारियों का पता, गलती से भी न करें नजरअंदाज
Disclaimer: खबर में दी गई कुछ जानकारी मीडिया रिपोर्ट्स पर आधारित है. आप किसी भी सुझाव को अमल में लाने से पहले संबंधित विशेषज्ञ से सलाह जरूर लें.