राज्य

Haryana’s cow smuggler caught in Sikar | सीकर में हरियाणा का गौ तस्कर पकड़ा: रात को ट्रक में…

सीकर की जाजोद थाना पुलिस ने कार्रवाई करते हुए एक गौ तस्कर को गिरफ्तार किया है। आरोपी आवारा गोवंश को ट्रक में भरकर ले जा रहे थे। लेकिन पुलिस ने गौ तस्करी की इस कोशिश को नाकाम कर दिया और ट्रक में भरे 50-60 गोवंश को बचाया लिया था। वहीं, आरोपी मौके से ट्

.

पुलिस की हिरासत में आरोपी।

18 जुलाई को गौरिशंकर अग्रवाल, निवासी आभावास (सीकर) ने जाजोद थाने में दी शिकायत में बताया था कि 17 जुलाई की रात करीब 9:30 बजे पटवारी का बास के पास श्मशान भूमि पर कुछ लोग 50-60 गोवंश को ट्रक में भर रहे हैं। स्थानीय लोगों ने जब उनकी गतिविधियों को देखा तो ट्रक को रोकने की कोशिश की, लेकिन तस्कर ट्रक छोड़कर फरार हो गए।

पुलिस ने मौके पर पहुंचकर गोवंश को मुक्त कराया और ट्रक के साथ आरोपियों की तलाश की। पुलिस ने आरोपियों को पकड़ने के लिए टीम का गठन किया। इस टीम ने श्रीमाधोपुर, रींगस, अजीतगढ़, अलवर और जयपुर में दबिश दी। इसके बाद पुलिस ने एक आरोपी को गिरफ्तार कर लिया। पकड़े गए आरोपी की पहचान अकरम (35) निवासी फरीदाबाद (हरियाणा) के रूप में हुई है। फिलहाल पुलिस पकड़े गए आरोपी से पूछताछ कर रही है। जिससे और भी कई बड़े खुलासे होने की संभावना है।

Related Articles

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Back to top button