Saurabh Bhardwaj on ED Raid: ‘2 साल में तो अभिषेक मनु सिंघवी बेल करा देंगे’, ED की छापेमारी को…

प्रवर्तन निदेशालय (ED) की टीम मंगलवार (26 अगस्त, 2025) की सुबह करीब 7.30 बजे सौरभ भारद्वाज के घर पहुंची थी और रात करीब 2.30 बजे बाहर निकली. AAP नेता सौरभ भारद्वाज ने कहा कि सुबह 7-7.15 बजे ईडी आई थी. ईडी वाले कह रहे थे कि ऐसा जोश किसी और पार्टी में नहीं देखा है. रात के ढाई बजे तक नारे बंद नहीं हुए.
सौरभ भारद्वाज ने कहा कि जब सुबह छापा पड़ा तो मैंने ED से कहा कि चोरों के साथ ईमानदारों के यहां भी छापा मारने से ईमानदार इंसान ईमानदार ही रहेगा, तुम तो किसी नेता को ईमानदार होने का क्रेडिट नहीं दोगे. मैंने ईडी से कहा कि अरेस्ट करना है तो अरेस्ट कर लो. तुम्हारे कहने से काम नहीं करूंगा. मैं कल ईडी के बारे में एक खुलासा करूंगा, इतना बड़ा खुलासा करूंगा कि मुझे अरेस्ट करने आ जाएंगे.
‘गरीब आदमी को ईडी से डरने की जरूरत नहीं’
केंद्रीय जांच एजेंसी पर आरोप लगाते हुए आप नेता ने कहा कि मैंने ईडी को अंदर से देख लिया है, ये लोग क्या हैं, इसका सिलसिलेवार तरीके से खुलासा करूंगा. मैं पूरी जिंदगी भी कुछ करूंगा, उस पर आज का ये एहसान भारी है. गरीब आदमी को ईडी से डरने की जरूरत नहीं है. हमारे पिताजी की अलमारी चेक की. मेरी बीवी की अलमारी चेक की, उसमें हीरे की अंगूठी निकली, हमने कहा ले जाओ ये नकली है. इनके पास सिर्फ एक ताकत है कि वे जेल में डाल देंगे, लेकिन आपने डरना नहीं है.
‘2 साल में तो अभिषेक मनु सिंघवी बेल करा देंगे’
सौरभ भारद्वाज ने कहा कि 2 साल में तो अभिषेक मनु सिंघवी बेल करा देंगे. हमें इन चोरों से नहीं डरना है, ये चोर हैं और इसलिए दूसरों को चोर बनाने की कोशिश कर रहे हैं, लेकिन ऐसा होगा नहीं. हम केंद्र सरकार को ईडी को और इनके एलजी को पूरे सबूतों के साथ एक्सपोज करेंगे. अंदर भी जाऊंगा तो बाहर आ जाऊंगा.
ये भी पढ़ें