Lecturer recruitment in AYUSH department-24 filled the forms in 8 subjects, RPSC released the…

राजस्थान लोक सेवा आयोग की ओर से आयुर्वेद, योग व प्राकृतिक चिकित्सा, यूनानी, सिद्धा और होम्योपैथी (आयुष) विभाग में लेक्चरर भर्ती में संदिग्ध 25 कैंडिडेट्स ने अलग अलग सब्जेक्ट में 73 आवेदन भरे और ऐसे कैंडिडेट्स की आयोग ने लिस्ट जारी कर दी है।
.
इसमें 3 कैंडिडेट्स ने आठ सब्जेक्ट में आवेदन किए है। एक कैंडिडेट्स ने पांच, 2 कैंडिडेट्स ने तीन सब्जेक्ट में आवेदन किए। इसके अलावा 19 कैंडिडेट्स ने 2 सब्जेक्ट में आवेदन किए।
बिना अनिवार्य योग्यता दो या दो से अधिक विषयों के पदों के लिए आवेदन करने वाले कैंडिडेट्स को आवेदन फार्म विड्रो का मौका दिया है। ऐसे कैंडिडेट्स आज से 31 अगस्त, 2025 तक आवेदन विड्रो कर सकते है।
RPSC सचिव रामनिवास मेहता ने बताया-आवेदन विड्रो नहीं करने पर होगी कार्रवाई।
आयोग सचिव रामनिवास मेहता ने बताया-8 विषयों के कुल 9 पदों के लिए विज्ञापन 13 फरवरी, 2025 को जारी किया गया था। इसके ऑनलाइन आवेदन 20 फरवरी से 21 मार्च, 2025 तक आमंत्रित किए गए थे।
इन पदों के लिए शैक्षणिक योग्यता भारत में विधि द्वारा स्थापित किसी विश्वविद्यालय या किसी वैधानिक बोर्ड/संकाय/परीक्षा निकाय या भारतीय चिकित्सा से आयुर्वेद में डिग्री या भारतीय चिकित्सा केंद्रीय परिषद अधिनियम, 1970 के तहत मान्यता प्राप्त समकक्ष और संबंधित विषय/विशेषता में स्नातकोत्तर योग्यता, जो भारतीय चिकित्सा केंद्रीय परिषद अधिनियम, 1970 की अनुसूची में शामिल हो, रखी गई।
इसके बावजूद वांछित शैक्षणिक योग्यता नहीं होने पर भी इन पदों हेतु आवेदन कर दिया। ऐसे कैंडिडेट्स को ऑनलाइन आवेदन पत्र वापस लेने का अंतिम अवसर दिया गया है। आवेदन विड्रो नहीं करने पर भविष्य में आयोजित की जाने वाली सभी परीक्षाओं से डिबार कर दिया जाएगा। इसके अलावा उनके खिलाफ भारतीय न्याय संहिता 2023 की धारा 217 के तहत कानूनी कार्यवाही भी की जाएगी।
यहां देखे संदिग्ध कैंडिडेट्स की लिस्ट….
RPSC की ओर से वेबसाइट पर जारी की गई लिस्ट।