राज्य

First niece was raped, now uncle was beaten | पहले भतीजी से रेप, अब चाचा को पीटा: समझौता नहीं…

रेप के मामले में समझौता नहीं करने पर अलवर जिले के बगड़ तिराहा थाना क्षेत्र में पीड़िता के चाचा पर लाठी फरसी से हमला कर दिया। जिसे गंभीर हालत में जिला अस्पताल में भर्ती कराया गया है।

.

पीड़िता के चाचा ने बताया कि उस पर अचानक आधा दर्जन लोगों ने लाठी-फरसी से हमला किया है। मामला ये है कि जनवरी 2025 में गांव के ही इस्लाम, उन्नस, रईस सहित अन्य ने भतीजी से रेप किया था। जिसका मुकदमा होने के बाद से ही आरोपी पक्ष केलोग समझौता करने का दबाव बनाने में लगे हैं। लेकिन उनका दबाव नहीं माना और समझौता नहीं किया तो हमला कर दिया। दूसरी तरफ पुलिस ने आरोपियों के खिलाफ कोई कार्यवाही नहीं की है। अब पुलिस ने हमला करने वालों के खिलाफ मुकदमा दर्ज कर जांच शुरू कर दी है।

Related Articles

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Back to top button