‘लड़की जितनी ज्यादा ढकी हो उतनी सुंदर लगेगी’, छोटे कपड़े में दिखी एक्ट्रेस तो सलमान खान ने ओढ़ा…

एक्ट्रेस डेजी शाह ने सलमान खान की फिल्म ‘जय हो’ में काम किया था. इस फिल्म से उन्हें काफी नेम-फेम मिला था. डेजी शाह हेट स्टोरी 3 जैसी फिल्में कर चुकी हैं. हाल ही में डेजी शाह ने बताया कि सलमान खान कहते हैं कि लड़कियों को ढके हुए कपड़े पहनने चाहिए.
‘लड़कियों को ढके हुए कपड़े पहनने चाहिए’
Hauterrfly को दिए इंटरव्यू में डेजी शाह ने कहा, ‘सलमान के लिए लड़की को जितना ज्यादा ढकोगे उतनी ही ज्यादा सुंदर लगेगी. मुझे याद है कि जब हम जय हो के समय पर शूट कर रहे थे हैदराबाद रामोजी फिल्मसिटी में. तुमको तो आना वाले गाने में मुझे एक आउटफिट पहनना था तो उसमें सुबह का एक सीन है. सलमान को मेरा ड्रेस अजीब लगा तो उन्होंने कहा कि इसको कंबल ओढ़ाओ. तो उस सीन में मैं कंबल ओढ़कर न्यूज पेपर उठाती हूं. लोग वो देख सकते हैं. कंबल ओढाने वाला आईडिया उनका था. उनके हिसाब से वो नाइट ड्रेस बहुत ज्यादा छोटी थी.’
पलक तिवारी ने भी किया था रिएक्ट
श्वेता तिवारी की बेटी पलक तिवारी ने सलमान की फिल्म किसी का भाई किसी की जान से डेब्यू किया था. इस फिल्म के प्रमोशन के दौरान पलक ने कहा था कि सलमान खान की फिल्म के सेट पर लड़कियों के आउटफिट को लेकर रूल्स होते हैं.
पलक ने कहा था कि सलमान के सेट पर लड़कियों के लिए नो लो नेकलाइन के रूल्स हैं. हालांकि, जब पलक के बयान को लेकर बवाल मचा तो उन्होंने सफाई भी दी थी. पलक ने कहा था कि इसे गलत समझा गया. मैं इतना कहना चाहती हूं कि मैंने अपने लिए कुछ गाइडलाइन्स बनाई हैं कि कैसे कपड़े पहने जाएं क्योंकि वो काफी सीनियर हैं.