WhatsApp से बैन करवा देंगी ये गलतियां, कभी नहीं भेज पाएंगे मैसेज, भूलकर भी न करें ये काम

दुनियाभर में रोजाना करोड़ों लोग WhatsApp का इस्तेमाल करते हैं. मैसेजिंग के अलावा अब यह ऐप कॉलिंग, डॉक्यूमेंट शेयरिंग और कई दूसरे कामों के लिए भी यूज होने लगी है. इन सब चीजों को मैनेज करने के लिए WhatsApp ने कई कड़े नियम बनाए हैं. इन नियमों का तोड़ने पर यूजर का अकाउंट सस्पेंड हो सकता है. कई बार तो अकाउंट को परमानेंटली सस्पेंड कर दिया जाता है, जिसके बाद उस अकाउंट से कभी मैसेज नहीं भेजे जा सकते. WhatsApp पर ये काम करने पर अकाउंट सस्पेंड होने का खतरा रहता है.
अनऑफिशियल ऐप यूज करना
कई लोग व्हाट्सऐप की ऑफिशियल की जगह अनऑफिशियल ऐप्स WhatsApp Plus और GBWhatsApp जैसी ऐप्स यूज करते हैं. भले ही इनमें कुछ ज्यादा फीचर्स मिलते हैं, लेकिन इन्हें लगातार यूज करने से WhatsApp अकाउंट बंद हो सकता है.
गैर-कानूनी कंटेट शेयर करना
WhatsApp के जरिए कुछ भी गैर-कानूनी कंटेट शेयर करना नियमों का कड़ा उल्लंघन माना जाता है. अगर कोई व्यक्ति इस ऐप के जरिए झूठी या भड़काऊ जानकारी, अश्लील सामग्री और मालवेयर आदि शेयर करता है तो उसका अकाउंट सस्पेंड किया जा सकता है. ऐसे कंटेट की रिपोर्ट को गंभीरता से लिया जाता है.
स्पैम मैसेजिंग
कई लोग WhatsApp पर प्रमोशन या दूसरे कामों के लिए बल्क मैसेजिंग करते हैं. WhatsApp इसकी परमिशन नहीं देती. अगर कोई व्यक्ति स्पैम या बल्क मैसेज भेजता है तो यह ऐप उसको आइडेंटिफाई कर लेती है और कुछ ही समय बाद अकाउंट सस्पेंड कर दिया जाता है.
धमकी या उत्पीड़न
WhatsApp सुरक्षित बातचीत का माध्यम है. अगर कोई यूजर इसके जरिए हेट स्पीच, निगरानी या किसी दूसरे यूजर का उत्पीड़न करता है तो उसका अकाउंट सस्पेंड किया जा सकता है. अगर कोई यूजर ऐसे मैसेज की रिपोर्ट करता है तो उस पर कार्रवाई करते हुए अकाउंट को परमानेंटली सस्पेंड तक किया जा सकता है.
ये भी पढ़ें-
Apple iPhone 17 Series की लॉन्च डेट कंफर्म, आईफोन के अलावा और ये प्रोडक्ट भी आएंगे, जानें सारी डिटेल