राज्य

The gauge of Jawai Dam of Pali crossed 51 feet | पाली का जवाई बांध का गेज पहुंचा 51 फीट पार:…

पिछले तीन-चार दिनों में मानसून की सक्रिय के बाद बुधवार सुबह पाली शहर का मौसम साफ नजर आया। सुबह के समय बूंदाबांदी हुई। वही जिले भर में बरसात के समाचार नहीं है। पिछले 24 घंटे की बात करे तो सबसे ज्यादा पाली तहसील क्षेत्र में 17 एमएम और रोहट क्षेत्र में

.

पाली तहसील क्षेत्र में पिछले 24 घंटों में 17 एमएम बरसात दर्ज की गई। जिले के सुमेरपुर, रानी, बाली, देसूरी में भी हल्की बूंदाबांदी हुई। पाली शहर की बात करे तो बुधवार सुबह बूंदाबांदी हुई। वही मंगलवार शाम को भी हल्की बरसात हुई। बुधवार को भी मौसम विभाग ने हल्की बूंदाबांदी होने की चेतावनी जारी कर रखी है। जवाई बांध का गेज भी बुधवार सुबह 51.05 फीट पार पहुंच गया। और फिलहाल सेई से भी आकर जारी है। ऐसे में किसानों के चेहरे खुशी से खिले हुए है। बता दे कि मौसम विभाग ने पाली में 31 अगस्त तक मानसून सक्रिय रहने की चेतावनी जारी कर रखी है। ऐसे में उम्मीद है कि जिले में एक और अच्छी बरसात होगी। जिससे जवाई बांध का जलस्तर और बढ़ेगा।

Related Articles

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Back to top button