‘महावतार नरसिम्हा’ का भौकाल, 33वें दिन भी कमा डाले ताबड़तोड़ नोट, कलेक्शन जान खुली रह जाएंगी…

हफ़्ते दर हफ़्ते, ‘महावतार नरसिम्हा’ बॉक्स ऑफिस पर लगातार सफलता के नए कीर्तिमान रच रही है. सिनेमाघरों में वॉर 2 और कुली जैसी नई फ़िल्मों के बावजूद इस भारतीय एनिमेटेड फ़िल्म का जलवा कम होने का नाम ही नहीं ले रहा है. सिनेमाघरो में एक महीने बाद भी इसे देखने के लिए खूब दर्शक पहुंच रहे हैं. इसी के साथ ये हर दिन करोड़ों में कलेक्शन कर रही है. चलिए जानते हैं ‘महावतार नरसिम्हा’ ने रिलीज के 33वें दिन यानी पांचवें मंगलवार को कितने नोट छापे हैं.
‘महावतार नरसिम्हा’ ने 33वें दिन कितनी की कमाई?
अश्विन कुमार की ‘महावतार नरसिम्हा’ 25 जुलाई को सिनेमाघरों में रिलीज़ हुई थी. कई हाई प्रोफ़ाइल फिल्मों से कड़े कंप्टीशन के बावजूद, इस एनिमेटेड फिल्म ने छप्परफाड़ कमाई की है. जहां वॉर 2 और कुली जैसी बड़ी फिल्में दूसरे हफ्ते में ही टिकट खिड़की पर टिके रहने के लिए संघर्ष कर रही हैं. वहीं ‘महावतार नरसिम्हा’ ने बॉक्स ऑफिस पर पांचवें हफ्ते में भी अपनी पकड़ मजबूत बनाई हुई हैं और ये फिल्म हर दिन करोड़ों में ही कमाई कर रही है.
फिल्म के कलेक्शन की बात करें तो इसने पहले हफ्ते में 44.75 करोड़ कमाए थे. दूसरे हफ्ते में इसका कारोबार 73.4 करोड़ रुपये रहा. तीसरे हफ्ते में इसने 70.2 करोड़ कमाए और चौथे हफ्ते का कारोबार 30.4 करोड़ रुपये रहा. वहीं 29वें दिन इसने 1.85 करोड़, 30वें दिन 5 करोड़, 31वें दिन 6.15 करोड़ और 32वें दिन 1.35 करोड़ की कमाई की.
- अब सैकनिल्क की अर्ली ट्रेंड रिपोर्ट के मुताबिक ‘महावतार नरसिम्हा’ ने रिलीज के 33वें दिन 1.65 करोड़ का कलेक्शन किया है.
- इसी के साथ ‘महावतार नरसिम्हा’ की 33 दिनों की कुल कमाई अब 234.75 करोड़ रुपये हो गई है.
‘महावतार नरसिम्हा’ अपने बजट से कई गुना ज्यादा वसूल चुकी है
बता दें कि ‘महावतार नरसिम्हा’ ने वर्ल्डवाइड 303 करोड़ से ज्यादा की कमाई कर ली है. वहीं भारत में इसका नेट कलेक्शन 234.75 करोड़ रुपये है. इसी के साथ 10 से 15 करोड़ की लागत में बनी ये फिल्म अपने बजट से कई गुना ज्यादा की कमाई कर चुकी है.
‘महावतार नरसिम्हा’ की कहानी
ये फ़िल्म भगवान विष्णु के दस अवतारों में से एक, भगवान नरसिंह की पौराणिक कथा पर आधारित है. यह विष्णु के पवित्र अवतारों, विशेष रूप से नरसिंह, के बारे में है, जो आधे सिंह और आधे मनुष्य का रूप है और जिसे भगवान विष्णु ने अपने धर्मपरायण पुत्र प्रह्लाद की रक्षा और दुष्ट शासक हिरण्यकश्यप का वध करने के लिए धारण किया था. हिंदी, कन्नड़, तेलुगु, तमिल और मलयालम में उपलब्ध “महावतार नरसिंह” का प्रीमियर 25 जुलाई, 2025 को सिनेमाघरों में हुआ था.