पुराना बेचकर नया आईफोन ले रहे हैं तो जरूर कर लें ये काम, नहीं तो बढ़ जाएगी मुश्किलें

Apple 9 सितंबर को अपनी iPhone 17 Series लॉन्च करने जा रही है. यह सीरीज लॉन्च होने के बाद बड़ी संख्या में लोग अपने आईफोन अपग्रेड करेंगे. हर साल नई सीरीज आने पर आईफोन अपग्रेड करने का एक ट्रेंड बन गया है. एक यह मजेदार अनुभव होता है, लेकिन जरा-सी लापरवाही काम बिगाड़ सकती है. दरअसल, कई लोग जल्दबाजी में डेटा क्लियर या प्रोटेक्ट किए बिना अपना पुराना आईफोन बेच देते हैं. ऐसा करना खतरनाक हो सकता है. आज हम आपको बताने जा रहे हैं कि पुराना आईफोन बेचने से पहले क्या-क्या काम करने चाहिए.
डेटा का बैकअप
अगर आप पुराना आईफोन बेच या ट्रेड इन कर रहे हैं तो सबसे पहले अपने डेटा का बैकअप ले लें. iCloud या किसी पर्सनल कंप्यूटर पर डेटा को बैकअप कर लें. इसका फायदा यह होगा कि आप नए डिवाइस में यह पूरा डेटा ट्रांसफर कर सकेंगे.
अकाउंट्स और पासवर्ड का रखें ध्यान
पुराना आईफोन बेचने से पहले अपनी ऐप्पल आईडी सेटिंग में जाएं और यह सुनिश्चित करें कि टू-फैक्टर ऑथेंटिकेशन इनेबल है. यहां सेव अपने सारे पासवर्ड को iCloud Keychain में वेरिफाई कर लें. साथ ही मैसेंजर और फेसटाइम आदि ऐप्स से लॉग आउट कर दें ताकि नए डिवाइस में आप बिना किसी परेशानी के इन्हें फिर से एक्टिवेट कर सकें.
एक्सेसरीज को करें अनपेयर
अगर आप अपने आईफोन के साथ ऐपल वॉच और एयरपॉड्स आदि एक्सेसरीज को भी यूज करते हैं तो उन्हें अनपेयर कर दें. इससे आपकी एक्सेसरीज का डेटा ऑटोमैटिकली बैकअप हो जाएगा और नए डिवाइस के साथ पेयर करने में कोई दिक्कत नहीं होगी.
बैकअप के बाद डेटा करें डिलीट
अगर आप आईफोन बेच या ट्रेड इन कर रहे हैं तो बैकअप लेने के बाद पूरे डेटा को डिलीट कर दें. इससे फोटोज, मैसेज और दूसरी चीजें अन्य लोगों के हाथ में नहीं जाएंगी. प्राइवेसी के लिए ऐसा करना बहुत जरूरी है. अगर कोई निजी जानकारी दूसरे लोगों के हाथ लग जाती है तो इसका बड़ा नुकसान हो सकता है.
ये भी पढ़ें-
फ्री आएगा YouTube Premium, फ्लिपकार्ट ले आई नया मेंबरशिप प्लान, यूजर्स को मिलेगा एडिशनल डिस्काउंट