Gym trainer raped a student in school | स्कूल में जिम ट्रेनर ने छात्रा से किया रेप: केस दर्ज…

उदयपुर के अंबामाता थाना क्षेत्र में एक निजी स्कूल की 13 साल की छात्रा के साथ जिम ट्रेनर द्वारा रेप का मामला सामने आया है। जिम ट्रेनर स्कूल का ही है और केस दर्ज होने के बाद से वह फरार हो गया। जिसकी पुलिस तलाश में जुटी है।
.
पुलिस ने बताया कि बालिका के परिजनों ने थाने में मंगलवार रात को रिपोर्ट दर्ज कराई है। जिसमें में बताया कि छात्रा निजी आलोक स्कूल में पढ़ती है। सोमवार को भारी बारिश के अलर्ट के कारण स्कूलों में अवकाश घोषित था। छात्रा और उसके परिजनों को अवकाश की जानकारी नहीं थी। ऐसे में छात्रा स्कूल पहुंच गई। स्कूल में जिम ट्रेनर प्रदीप सिंह मिला। जबकि वहां कोई अन्य बच्चा और फैकल्टी मौजूद नहीं थे। जिम ट्रेनर आरोपी बालिका को जिम के अंदर ले गया और उसके साथ रेप की घटना को अंजाम दिया। घटना के बाद छात्रा बुरी तरह सहम गई और घर पहुंची। डरी-सहमी बच्ची को देखकर परिजनों को चिंता हुई।
उन्होंने बच्ची से कारण पूछा तो पूरे मामले का खुलासा हुआ। पुलिस ने बताया कि पोक्सो एक्ट की धारा में केस दर्ज करते हुए आरोपी की तलाश शुरू कर दी है। परिजनों ने आक्रोश जताते हुए आरोपी को जल्द से जल्द गिरफ्तार करने की मांग की है।