Apple iPhone 17 Series की लॉन्च डेट कंफर्म, आईफोन के अलावा और ये प्रोडक्ट भी आएंगे, जानें सारी…

iPhone 17 Series Launch Date: लंबे इंतजार के बाद आखिरकार ऐप्पल ने अपनी नई सीरीज के लॉन्च इवेंट की डेट कंफर्म कर दी है. इस बार इवेंट को ‘Awe Dropping’ नाम दिया गया है, जो संभवत: आईफोन 17 प्रो मॉडल्स के बदले हुए डिजाइन की ओर इशारा कर रहा है. अभी तक कंपनी की तरफ से यह पुष्टि नहीं की गई है कि इस इवेंट में क्या-क्या प्रोडक्ट्स लॉन्च होंगे, लेकिन इससे जुड़ी कई रिपोर्ट्स सामने आ गई हैं.
कब होगा इवेंट?
ऐप्पल का यह इवेंट हर बार की तरह इस साल भी 9 सितंबर को आयोजित होगा. भारतीय समयानुसार यह इवेंट रात को 10.30 बजे शुरू होगा और इसे ऐप्पल की वेबसाइट और यूट्यूब चैनल पर देखा जा सकेगा.
इवेंट में क्या-क्या लॉन्च होने की उम्मीद?
इस इवेंट में ऐप्पल अपनी आईफोन 17 सीरीज को लॉन्च करेगी. इसमें आईफोन 17, आईफोन 17 एयर, आईफोन 17 प्रो और आईफोन 17 प्रो मैक्स शामिल होंगे. इस बार ऐप्पल प्लस मॉडल की जगह अल्ट्रा-स्लिम आईफोन 17 एयर ला रही है. इस सीरीज के प्रो मॉडल के डिजाइन में बदलाव देखने को मिलेगा और ये फोन रेक्टेंगुलर कैमरा सेटअप के साथ लॉन्च होंगे. सीरीज में ऐप्पल कैमरा अपग्रेड के साथ अब तक का सबसे पावरफुल प्रोसेसर दे सकती है.
ऐप्पल वॉच भी होंगी लॉन्च
आईफोन के अलावा ऐप्पल इस इवेंट में वॉच अल्ट्रा 3 से भी पर्दा उठा सकती है. इस वॉच में फास्ट चार्जिंग, 5G और सैटेलाइट कनेक्टिविटी और बड़ा डिस्प्ले मिल सकता है. कई रिपोर्ट्स में दावा किया गया है कि यह वॉच ब्लड प्रेशर मॉनिटरिंग और स्लीप एपनिया डिटेक्शन जैसे हेल्थ फीचर्स से भी लैस होगी. इसके साथ कंपनी सीरीज 11 और SE मॉडल को भी बाजार में उतार सकती है. इन वॉचेज में भी कई अपग्रेड मिलने की उम्मीद की जा रही है.
एयरपॉड्स प्रो 3 लॉन्च होने के भी कयास
ऐप्पल का यह इवेंट कई प्रोडक्ट्स लॉन्च से भरा होगा. आईफोन और वॉचेज के साथ-साथ इस इवेंट में एयरपॉड्स प्रो 3 के भी लॉन्च होने की संभावना है. ये एयरपॉड्स पहले से बेहतर डिजाइन, छोटे इयरबड्स, टच सेंसेटिव कंट्रोल और पतले केस के साथ लॉन्च हो सकते हैं. इनमें H3 चिप दी जा सकती है और ये बेहतर नॉइस कैंसिलेशन और एडेप्टिव ऑडियो से लैस होंगे.
ये भी पढ़ें-