शिक्षा

Justice Shri Chandrashekhar will be the Chief Justice of Bombay High Court | जस्टिस श्री…

  • Hindi News
  • Career
  • Justice Shri Chandrashekhar Will Be The Chief Justice Of Bombay High Court

2 मिनट पहले

  • कॉपी लिंक

सुप्रीम कोर्ट कॉलेजियम ने वरिष्ठ न्यायाधीश जस्टिस श्री चंद्रशेखर को बॉम्बे हाईकोर्ट के चीफ जस्टिस के पद पर नियुक्त करने की सिफारिश की। अगर सरकार मंजूरी देती है तो वे बॉम्बे हाईकोर्ट के 49वें चीफ जस्टिस होंगे।

ये पद अप्रैल 2026 में मौजूदा मुख्य न्यायाधीश जस्टिस अलोक अराधे के रिटायरमेंट के बाद खाली होगा।

दिल्ली यूनिवर्सिटी से लॉ ग्रेजुएट हैं

जस्टिस चंद्रशेखर ने साल 1989-1990 में दिल्ली यूनिवर्सिटी यानी DU में लॉ में एडमिशन लिया। उन्होंने 1993 में DU के कैंपस लॉ सेंटर से LLB की डिग्री हासिल की। फिर 9 दिसंबर, 1993 को वे दिल्ली स्टेट बार काउंसिल में अधिवक्ता के रूप में रजिस्टर्ड हुए। इसी साल से उन्होंने वकालत शुरू की।

SC में 3,500 से अधिक मामलों में पैरवी की

जस्टिस चंद्रशेखर ने अपने वकालत की शुरुआत दिल्ली की लोवर कोर्ट से की। इसके 3 साल बाद उन्होंने सुप्रीम कोर्ट में प्रैक्टिस शुरू की। वे 19 सालों तक वकालत के पेशे में रहे। इस दौरान सुप्रीम कोर्ट में 3,500 से अधिक मामलों में पैरवी की, जिसमें 140 रिपोर्टेड जजमेंट शामिल हैं।

इसी दौरान वे झारखंड स्टेट, AICTE, बिहार स्टेट हाउसिंग बोर्ड और इंडियन काउंसिल ऑफ एग्रीकल्चरल रिसर्च के स्टैंडिंग काउंसल यानी स्थायी कानूनी सलाहकार भी रहे।

जस्टिस चंद्रशेखर को जनवरी, 2013 को झारखंड हाईकोर्ट में एडिशनल जज नियुक्त किया गया। फिर, जून 2014 को झारखंड हाईकोर्ट में परमानेंट जज बने। इसके बाद, उन्हे 29 दिसंबर, 2023 को उन्हें झारखंड हाईकोर्ट के एक्टिंग चीफ जस्टिस बनाया गया। इस पद पर वो 3 जुलाई, 2024 तक रहे।

जुलाई 2024 में जस्टिस चंद्रशेखर का ट्रांसफर राजस्थान हाईकोर्ट में हुआ। यहां वे जुलाई 2025 तक रहे।

जुलाई 2025 को बॉम्बे हाईकोर्ट के जज बने

इसके बाद मई 2025 में सुप्रीम कोर्ट कॉलेजियम ने जस्टिस चंद्रशेखर को बॉम्बे हाई कोर्ट में ट्रांसफर करने की सिफारिश की। इस सिफारिश को 14 जुलाई, 2025 को केंद्र से मंजूर मिली। फिर 21 जुलाई, 2025 को बॉम्बे हाईकोर्ट में जज के रूप में शपथ ली।

SC कॉलेजियम ने चीफ जस्टिस बनाने की सिफारिश की

25 अगस्त को सुप्रीम कोर्ट कॉलेजियम ने जस्टिस श्री चंद्रशेखर को बॉम्बे हाईकोर्ट के चीफ जस्टिस बनाने की सिफारिश की। सिफारिश को केंद्र सरकार के पास भेज दिया गया है। इसके बाद राष्ट्रपति की मंजूरी के साथ ही औपचारिक अधिसूचना जारी की जाएगी।

बॉम्बे हाई कोर्ट देश के सबसे बड़े और प्रतिष्ठित हाईकोर्ट्स में से एक है। इसकी मेन बेंच मुंबई में है।

जस्टिस श्री चंद्रशेखर फिलहाल बॉम्बे हाईकोर्ट के सीनियर-मोस्ट जज हैं। सीनियारिटी के हिसाब से वे चीफ जस्टिस बन सकते हैं।

ये खबर भी पढ़ें

1988 बैच के IPS अनीश दयाल सिंह डिप्टी NSA बने: 30 साल IB में रहे, CRPF के महानिदेशक के पद से रिटायर हुए; जानें कंप्लीट प्रोफाइल

केंद्र सरकार ने 24 अगस्त को रिटायर्ड IPS ऑफिसर अनीश दयाल सिंह को भारत का डिप्टी नेशनल सिक्योरिटी एडवाइजर (Deputy NSA) नियुक्त किया है। वे राष्ट्रीय सुरक्षा सलाहकार (NSA) अजित डोवाल को रिपोर्ट करेंगे।

अनीश 31 दिसंबर, 2024 को सेंट्रल रिजर्व पुलिस फोर्स यानी CRPF के डायरेक्टर जनरल के पद से रिटायर हुए थे। इससे पहले उन्होंने इंटेलिजेंस ब्यूरो (IB), NSG, ITBP, SSB और CRPF जैसे महत्वपूर्ण संगठनों का नेतृत्व किया है। पढ़ें पूरी खबर…

खबरें और भी हैं…

Related Articles

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Back to top button