राज्य

illicit drug trafficking case | आरोपी पुलिस की नाक के नीचे खुले में घूम रहे: अपने ही थाने के…

अवैध मादक पदार्थों की तस्करी को लेकर पुलिस लगातार अभियान चला रही है, लेकिन वांछित आरोपी पुलिस की नाक के नीचे खुले में घूम रहे हैं। यहां तक कि फोटो भी खिंचवाकर वायरल कर रहे हैं। हाल ही में ऐसा फोटो सामने आया है, जिसमें एक थानाधिकारी महिला से राखी बंधव

.

मामला फलोदी जिले के लोहावट थाने का है। अभी तक भी आरोपी रामनिवास की गिरफ्तारी नहीं हो पाई है। 25 जून, 2024 को लोहावट थाने के तत्कालीन थानाधिकारी शिवराज सिंह ने एनडीपीएस की कार्रवाई की। जिसमें आरोपी लोहावट के फतेहसागर निवासी अशोक (24) पुत्र बुधाराम को जाटावास चौराहे पर 4.164 किलो अवैध डोडा पोस्त के साथ पकड़ा गया।

पूछताछ में अशोक ने यह डोडा पोस्त लोहावट के मगरा निवासी रामनिवास पुत्र महीराम उर्फ पप्पूराम से खरीदना बताया था। तब से रामनिवास पकड़ा नहीं गया है। इस मामले की जांच देचू के तत्कालीन थानाधिकारी दाउद खान को सौंपी गई थी। उनका तबादला होते ही यह फाइल वापस लोहावट थाने आ गई। वर्तमान में लोहावट थाने के एसआई अमरसिंह जांच कर रहे हैं। लोहावट थानाधिकारी धर्मपाल एनडीपीएस के वांछित आरोपी रामनिवास के घर राखी बंधवाने पहुंचे। उनके राखी बंधवाने का यह फोटो सामने आने पर पुलिस की साख पर सवाल खड़े हाे रहे हैं।

एसएचओ ने कहा- मुझे पता नहीं था कि यह रामनिवास है

“राखी बंधवाते समय फोटो में बैठा युवक रामनिवास है या नहीं, यह मुझे पता नहीं था। मेरे स्टाफ ने राखी बंधवाने के लिए चलने को कहा तो मैं चला गया। पता नहीं था कि ऐसा हो जाएगा।” -धर्मपाल, थानाधिकारी, लोहावट

IG ने कहा- मामले की जांच करवाएंगे वांछित आरोपी के साथ बैठकर राखी बंधवाने के वायरल हुए फोटो की जांच करवाएंगे। -राजेश मीणा, रेंज आईजी, जोधपुर

Related Articles

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Back to top button