Pre- D.El.Ed: 430 candidates allotted seats in D.El.Ed colleges | प्री- डीएलएड: 430 अभ्यर्थियों…

बीकानेर | राज्य के डीएलएड कॉलेजों में लगभग 99% सीटों पर प्रवेश की प्रक्रिया पूरी हो गई है। कॉलेजों में रिक्त रही सीटों पर नोडल एजेंसी की ओर से 430 अभ्यर्थियों को सीट आवंटन किया गया है। जिन अभ्यर्थियों को डीएलएड कॉलेज में सीट आवंटित हुई है उन्हें अब 2
.
प्री- डीएलएड परीक्षा समन्वयक डॉ. रवि गुप्ता ने बताया कि डीएलएड के दो वर्षीय पाठ्यक्रम में प्रवेश के लिए लगभग प्रक्रिया पूरी कर ली गई है। जिन 430 अभ्यर्थियों को कॉलेजों में सीट आवंटित हुई है उन्हें निर्धारित तिथि तक शुल्क जमा कराकर व्यक्तिगत रूप से रिपोर्टिंग करनी होगी।
अन्यथा उनका प्रवेश निरस्त माना जाएगा। विदित रहे कि राज्य के 376 डीएलएड कॉलेजों में करीब 25 हजार सीटें निर्धारित हैं। इन सीटों पर प्रवेश के लिए प्री-डीएलएड परीक्षा में शामिल हुए प्रदेश के लगभग 81 हजार अभ्यर्थियों ने ऑनलाइन काउंसलिग में शामिल होने के लिए रजिस्ट्रेशन करवाया था। जिन अभ्यर्थियों को प्रवेश नहीं मिला है, उन्हें अब नोडल एजेंसी की ओर से रजिस्ट्रेशन शुल्क वापस लौटाया जाएगा।