राज्य

The pipe line was broken while laying the sewerage, now dirty water is being supplied due to…

.

शहर सहित जिले में अब मौसमी बीमारियों के साथ पीलिया रोग फैल रहा है। अस्पताल में पिछले सात दिन से पीलिया के रोगियों की संख्या लगातार बढ़ रही है।

अधिकतर मरीज पीलिया, बुखार, उल्टी और कमजोरी की शिकायत लेकर अस्पताल पहुंच रहे हैं। अस्पताल की सेंट्रल लैब से इसी महीने 100 से अधिक रोगियों की पुष्टि की गई है।

मेडिसिन के सभी 8 वार्ड व मेडिकल आईसीयू में पीलिया के रोगी भर्ती है। मंगलवार अस्पताल में 19 पीलिया रोगी भर्ती रहे। किसी वार्ड में 5 तो किसी में 3 रोगियों का लाइनअप ट्रीटमेंट जारी है। शहर में लंबे समय से लीकेज समस्या के चलते नहरी व बरसाती पानी के साथ नालियों के गंदे पानी की सप्लाई से अब रोग अनियंत्रित हो रहा है।

गेस्ट्रोइंटेरोलॉजिस्ट डॉ. दिनेश गढ़वीर का कहना है कि पीलिया की मुख्य वजह गंदे व अशुद्ध पानी की सप्लाई ही है। पिछले सप्ताह से रोगियों में अचानक बढ़ोतरी हुई है। शहर में सीवरेज कार्य के दौरान बलदेव नगर, शास्त्रीनगर, जटियों का पुरानावास, रामनगर, कल्याणपुरा सहित इलाकों में पीएचईडी की पाइप लाइनें लीकेज रही। घरों में पानी सप्लाई के दौरान गंदा पानी मिक्स हो गया। इस वजह से पीलिया के रोगी बढ़ने लगे हैं। इसी तरह ग्रामीण क्षेत्रों में भी पीलिया के रोगी सामने आ रहे हैं।

यहां पर भी अशुद्ध पानी के पीने से मरीजों की तादाद बढ़ी है। सनावड़ा, धोरीमन्ना, सेड़वा, बिशाला सहित गांवों से पीलिया के रोगी सामने आए हैं। कई रोगी अस्पताल ओपीडी में जांच के बाद हाई सेंटर रेफर भी हुए। अस्पताल अधीक्षक डॉ. हनुमानराम चौधरी का कहना है कि अस्पताल में पीलिया रोगी आ रहे हैं।

कुछ मरीजों को भर्ती किया गया है। अस्पताल में सभी प्रकार की दवाइयां उपलब्ध है। रोगियों का इलाज जारी है।

पीएचईडी व रूडिप के समय पर लीकेज ठीक नहीं करने से घरों में गंदे पानी की सप्लाई हो रही है। रूडिप की ओर से शहर के बलदेवनगर, शास्त्रीनगर, रामनगर, कल्याणपुरा, जटियों का पुराना वास में काम करवाया जा रहा है। इन सभी इलाकों में कार्य के दौरान पाइप लाइनें तोड़ी गई लेकिन इन्हें समय पर ठीक नहीं करवाया गया। ऐसे में पानी सप्लाई के दौरान गंदा पानी मिक्स होकर घरों तक पहुंच गया। रूडिप एक्सईएन अशोक कुमार ने बताया कि लीकेज समय पर ठीक करवाए जा रहे हैं। बलदेवनगर में पाइपलाइन का कार्य पीएचईडी से करवाया गया है। पीएचईडी एईएन कृष्ण कुमार गुप्ता ने बताया कि शहर में लीकेज की शिकायत मिलने के साथ ही उन्हें ठीक किया जा रहा है। पिछले दो महीने में 257 लीकेज हुए जिन्हें ठीक करवाया गया।

^पीलिया(ज्वइडिस्क) के रोगियों की संख्या अचानक बढ़ी है। हेपेटाइटिस ए के मरीज वार्ड में भर्ती है। पीलिया के मरीज बुखार, थकान, पेट दर्द व पेट में भारीपन, उल्टी, कमजोरी, जोड़ों में दर्द, भूख कम लगना की शिकायत लेकर पहुंच रहे हैं। शुरुआती लक्षणों को नजरअंदाज न करते हुए इलाज करावें।

– सुरेंद्रसिंह भाटी, असिस्टेंट प्रोफेसर मेडिसिन, जिला अस्पताल।

Related Articles

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Back to top button