राज्य

sp dr amrita duhan held public dialogue in Suratgarh | सूरतगढ़ में एसपी ने किया जनसंवाद: अपराध…

सूरतगढ़ के अग्रसेन भवन में पुलिस अधीक्षक डॉ. अमृता दुहन ने किया जन संवाद।

सूरतगढ़ के अग्रसेन भवन में मंगलवार शाम को आयोजित जन संवाद कार्यक्रम में पुलिस अधीक्षक डॉ. अमृता दुहन ने आमजन से अपराध नियंत्रण के लिए पुलिस का सहयोग करने की अपील की। उन्होंने कहा कि संदिग्ध व्यक्तियों, नशा तस्करों और संगठित अपराधियों की गोपनीय सूचना

.

एसपी ने बताया कि प्रदेश पुलिस महानिदेशक के निर्देश पर जनता की समस्याएं सुनने और समाधान के लिए यह कार्यक्रम आयोजित किया गया। सूरतगढ़ के शिक्षा हब बनने के कारण कोचिंग सेंटर संचालकों से विद्यार्थियों का सत्यापन करवाने और महिलाओं की सुरक्षा के लिए प्रभावी गश्त के निर्देश दिए गए। थानों में फरियादियों के साथ अच्छा व्यवहार और उनकी शिकायतों का त्वरित निस्तारण करने के लिए थाना प्रभारियों को निर्देशित किया गया।

एसपी ने थाना प्रभारियों फरियादियों के साथ अच्छा व्यवहार करने के निर्देश दिए।

कार्यक्रम से पहले एसपी ने सिटी थाने का निरीक्षण किया, जहां पुलिसकर्मियों ने गार्ड ऑफ ऑनर दिया। डीएसपी प्रतीक मील, सिटी सीआई दिनेश सहारण, सदर सीआई रामकुमार लेघा और राजियासर सीआई सतीश यादव मौजूद रहे।

जनसंवाद में राजाराम गोदारा, राजेंद्र ताखर और प्रमोद ज्याणी ने सूर्योदयनगरी और त्रिमूर्ति बाजार में पुलिस चौकियों में स्टाफ तैनाती की मांग उठाई। गोदारा ने यातायात व्यवस्था पर ध्यान देने की बात कही, जिस पर एसपी ने बिना नंबर की बाइकों, पटाखा बाइकों और दो से अधिक सवारियों पर सख्ती का आश्वासन दिया।

एसपी ने डॉ. अमृता दुहन ने थाना प्रभारियों को शिकायतों का त्वरित निस्तारण के निर्देशित किया।

रतन पारीक ने गरीबों की सुनवाई, रजनी मोदी ने गैंगस्टरों पर कार्रवाई, राधेश्याम उपाध्याय ने कोचिंग सेंटरों का सत्यापन, महेंद्र भादू ने अवैध दूध कारोबार, संजय बैद ने साइबर अपराध, बद्री बिन्नानी ने अतिक्रमण और हंसराज स्वामी ने अवैध शराब पर अंकुश की मांग की। राकेश बिश्नोई ने अन्य विभागों के कार्यों में पुलिस की अनावश्यक भागीदारी पर रोक की बात उठाई। एसपी ने सभी मांगों पर गंभीरता से विचार कर कार्रवाई का आश्वासन दिया।

देर शाम तक चले कार्यक्रम में महिला संगठनों, सूरतगढ़ केमिस्ट एसोसिएशन के अध्यक्ष अनिल सारस्वत और अग्रवाल सेवा समिति ने एसपी का गुलदस्ता और स्मृति चिन्ह देकर स्वागत किया।

Related Articles

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Back to top button