मनोरंजन

बिग बॉस एंट्री घोटाला? ₹10 लाख का प्रचार बनाम रियलिटी शो का वादा- प्रियंका बनर्जी बनाम…


<p>हाल ही Bigboss को लेकर एक controversy सामने आयी है. दरअसल, Bhopal के dermatologist Dr. Abhineet Gupta का दावा है कि उन्होंने Bigg Boss 16 में entry के लिए Priyanka Banerjee और उनकी team को ₹10 लाख cash दिए, लेकिन उनका नाम कभी Contestant List में आया ही नहीं. Dr. Abhineet Gupta से वादा किया गया कि आगे wild card या अगले season में मौका मिलेगा, लेकिन 2 season गुजर गए और कुछ नहीं हुआ. इसके बाद उन्होंने धोखाधड़ी (IPC 420) के तहत FIR दर्ज कराई. दूसरी तरफ, Priyanka Banerjee का कहना है कि यह सारे आरोप झूठे हैं और यह सिर्फ एक Publicity stunt है. Priyanka के मुताबिक, Dr. Gupta ने यह पैसे खुद की PR, photos और branding के लिए दिए थे, Bigg Boss से जुड़ा कोई वादा नहीं किया गया. Priyanka ने Bank Records, Invoices और Messages की बात कही है, जो उनकी तरफ की बात को सच करते है. Priyanka ने भी Dr. Gupta के खिलाफ defamation का case दर्ज किया है. अब सच क्या है, यह तो court में ही पता चलेगा पर यह सवाल जरूर उठता है की क्या यह ₹10 लाख का game था, या सिर्फ एक पब्लिसिटी stunt.</p>

Related Articles

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Back to top button