राष्ट्रीय

‘UP-महाराष्ट्र-बिहार में डबल इंजन सरकार सबसे बड़ी चोर’, PM मोदी पर हमला करते हुए बोलीं ममता…

पश्चिम बंगाल की मुख्यमंत्री ममता बनर्जी ने मंगलवार (26 अगस्त, 2025) को प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी और उनके नेतृत्व वाली केंद्र सरकार पर जमकर निशाना साधा. ममता बनर्जी ने पीएम मोदी पर हमला करते हुए कहा कि आप बंगालियों को चोर कर रहे हैं, लेकिन उत्तर प्रदेश, महाराष्ट्र और बिहार में आपकी डबल इंजन की सरकार सबसे बड़ी चोर है.

पश्चिम बंगाल के बर्धमान में एक सार्वजनिक सभा को संबोधित करते हुए मुख्यमंत्री ममता बनर्जी ने कहा, “उत्तर प्रदेश सबसे बड़ा चोर है. महाराष्ट्र में आपकी डबल इंजन वाली सरकार सबसे बड़ी चोर है और तो और बिहार में आपकी डबल इंजन की सरकार भी सबसे बड़ी चोर है. ये सभी चोर आपके सामने है और आप बंगालियों को चोर कहते हैं.”

उन्होंने कहा, “हमने आपके सारे सवालों का जवाब दिया, फिर भी आप (केंद्र) फंड रोकते हैं और बंगाल को चोर कहते हैं. प्रधानमंत्री ने यूपी, महाराष्ट्र और बिहार की डबल इंजन सरकारों के भ्रष्टाचार पर आंख मूंद ली है. प्रधानमंत्री से यह उम्मीद नहीं की जाती कि वे हमें चोर कहें. उन्हें मेरी कुर्सी का भी उसी तरह सम्मान करना चाहिए, जैसे मैं उनकी कुर्सी का करती हूं.”

बर्धमान में प्रशासनिक बैठक में क्या बोलीं मुख्यमंत्री ममता बनर्जी?

वहीं, मुख्यमंत्री ममता बनर्जी बर्धमान में एक प्रशासनिक बैठक में भी शामिल हुई. उन्होंने कहा, “कर्मश्री योजना के तहत 78 लाख लोगों को जॉब कार्ड दिए गए हैं. राज्य के 22 लाख प्रवासी मजदूर दूसरे राज्यों में जाते हैं. वहां, उन्हें अपमान, शोषण और दुर्व्यवहार का सामना करना पड़ता है. जबकि बंगाल में बाहर से आए 1.5 करोड़ लोग रहते हैं, हम उन्हें नुकसान नहीं पहुंचाते, बल्कि हम उनसे प्यार करते हैं. तो फिर बंगाल के प्रवासी मजदूरों को अन्य राज्यों में क्यों सताया जाता है?”

उन्होंने कहा, “बंगाल वापस लौटने वाले प्रवासी मजदूरों को यहां स्वास्थ्य साथी कार्ड दिए जाएंगे. उन्हें कर्मश्री योजना के तहत काम मिलेगा. उन्हें कौशल प्रशिक्षण भी दिया जाएगा. इसके अलावा, उनके बच्चों की शिक्षा का पूरा खर्च सरकार उठाएगी. बच्चों के लिए मुफ्त किताबें, जूते और अन्य सहायता दी जाएगी. अल्पसंख्यकों को अलग से एक स्मार्ट कार्ड भी दिया जाएगा.”

बंगाल की पांच योजनाएं कर दीं गईं बंद- ममता

ममता बनर्जी ने कहा, “पश्चिम बंगाल को जीएसटी के तहत उसका आधिकारिक हिस्सा भी नहीं दिया जाता है. राज्य की पांच योजनाएं बंद कर दी गई हैं, फिर भी हम उन्हें चला रहे हैं. स्वास्थ्य बीमा से जीएसटी हटाने का सुझाव हमने ही दिया था. तो फिर बंगाल के सभी लोगों को चोर क्यों कहा जाता है? हमने हर सवाल का जवाब दिया. फिर भी आप हमारे मार्क्स काटते हैं और बंगाल को चोर कहते हैं. आप चोरों और धोखेबाजों के साथ बैठक करते हैं और फिर भी बंगाल को चोर कहते हैं. लेकिन चुनाव से पहले आप प्रवासी पक्षियों की तरह बार-बार पश्चिम बंगाल आते हैं.”

यह भी पढ़ेंः नौसेना को मिले 2 वॉरशिप… कितने खतरनाक हैं INS उदयगिरी और हिमगिरी? जिनसे पाकिस्तान और चीन की उड़ी नींद

Related Articles

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Back to top button