Five accused arrested for assaulting bus conductor in Ratangarh Churu rajasthan | रतनगढ़ में बस…

चूरू के रतनगढ़ में बस कंडक्टर से मारपीट और वीडियो शेयर के पांच आरोपी गिरफ्तार।
चूरू के रतनगढ़ में बस कंडक्टर से मारपीट और वीडियो शेयर करने के मामले में पुलिस ने पांच आरोपियों को गिरफ्तार किया है। पीड़ित दिलीप मेघवाल रतनगढ़ से सूरत रूट पर चलने वाली निजी स्लीपर बस में कंडक्टर का काम करता है।
.
घटना 17 अगस्त की सुबह की है। दिलीप संगम चौराहे पर ड्यूटी के लिए खड़ा था। इसी दौरान कुछ लोग तीन-चार बाइक पर आए। वे उसे बहला-फुसलाकर सरदारशहर तहसील के गांव देराजसर की रोही में ले गए। आरोपियों ने दिलीप को पेड़ से बांधकर लाठी-डंडों से पिटाई की। इस घटना का वीडियो सोशल मीडिया पर शेयर कर दिया।
पीड़ित के भाई कृष्णकुमार मेघवाल की शिकायत पर पुलिस ने मामला दर्ज किया। रतनगढ़ थानाधिकारी दिलीप सिंह के नेतृत्व में टीम का गठन किया गया। पुलिस ने सूर्यप्रकाश नायक (23), लालचंद नायक (30), दिलीप नायक (22), भैराराम नायक (24) और विनोद नायक (23) को गिरफ्तार किया है। आरोपियों से दो बाइक भी जब्त की गई हैं। पुलिस अन्य आरोपियों की तलाश कर रही है।