राष्ट्रीय

‘KCR का DNA बिहारी’ रेवंत रेड्डी का 2023 में दिया गया बयान बन गया गले की हड्डी! राहुल गांधी के…

तेलंगाना के मुख्यमंत्री रेवंत रेड्डी का बिहार दौरा राजनीतिक विवाद का केंद्र बन गया है. रेवंत रेड्डी के 2023 में दिए गए ‘बिहार डीएनए’ बयान को लेकर बिहार में सियासत गरमाई हुई है. कांग्रेस नेता राहुल गांधी की वोटर अधिकार यात्रा में सुपौल में रेड्डी की मौजूदगी ने इस मुद्दे को और हवा दी. केंद्रीय मंत्री धर्मेंद्र प्रधान और जन सुराज पार्टी के संस्थापक प्रशांत किशोर ने इसे बिहारियों का अपमान बताते हुए कांग्रेस से माफी की मांग की है.

रेड्डी ने दिसंबर 2023 में तत्कालीन तेलंगाना सीएम केसीआर पर निशाना साधते हुए कहा था, “मेरा डीएनए तेलंगाना का है, केसीआर का डीएनए बिहारी है. तेलंगाना का डीएनए बिहार से बेहतर है.” इस बयान को बिहारियों ने अपमानजनक माना था. बीजेपी नेताओं ने इसे जातिवादी और विभाजनकारी करार दिया था. अब राहुल गांधी और प्रियंका गांधी के साथ रेड्डी के बिहार दौरे ने इस विवाद को फिर से तूल दे दिया है.

रेवंत रेड्डी के बिहार दौरे पर क्या बोले केंद्रीय मंत्री?

केंद्रीय मंत्री धर्मेंद्र प्रधान ने मंगलवार (26 अगस्त, 2025) को कहा, “राहुल गांधी और प्रियंका गांधी को बिहार के लोगों से माफी मांगनी चाहिए. रेड्डी ने बिहार के डीएनए को घटिया कहा था. तेजस्वी यादव को भी इस अपमान के लिए माफी मांगनी चाहिए.”

अगर रेवंत गांव में आए, तो जनता उन्हें लाठी-डंडों से भगा देगी- प्रशांत किशोर

वहीं, जन सुराज के प्रशांत किशोर ने भी तीखा हमला बोला. उन्होंने एक्स पर पोस्ट किया, “रेवंत कहते हैं कि बिहारियों के डीएनए में मजदूरी है. राहुल गांधी उन्हें बिहार में मंच पर घुमा रहे हैं, यह उनकी बिहार विरोधी मानसिकता दिखाता है. अगर रेवंत गांव में आएं, तो जनता उन्हें लाठी-डंडों से भगा देगी.”

तेजस्वी यादव की चुप्पी और कांग्रेस की रणनीति पर उठ रहे सवाल

भाजपा नेता नित्यानंद राय ने कहा, “बिहार की धरती चाणक्य और महावीर की कर्मभूमि है. रेड्डी का बयान बिहारियों के स्वाभिमान पर चोट है.” दूसरी ओर, राहुल गांधी ने एक्स पर लिखा, “हमारी लड़ाई बिहार के मेहनतकश किसानों और मजदूरों के हक के लिए है.” यह विवाद बिहार विधानसभा चुनाव से पहले महागठबंधन के लिए चुनौती बन सकता है. तेजस्वी यादव की चुप्पी और कांग्रेस की रणनीति पर सवाल उठ रहे हैं.

यह भी पढ़ेंः ‘संघ किसी पर दबाव नहीं डालता’, सरकार पर प्रेशर डालने का सवाल उठाने वालों को मोहन भागवत का जवाब

Related Articles

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Back to top button