राज्य

Dogs younger than 6 months will not be sterilized | राजस्थान में 6-महीने से छोटे कुत्तों की…

राजस्थान में आवारा कुत्तों को लेकर गाइडलाइन जारी की गई है। 6 महीने से कम की उम्र के कुत्तों को पकड़कर नसबंदी नहीं की जाएगी। इसके साथ ही पिल्लों वाली मादा श्वान को भी नहीं पकड़ा जाएगा।

.

स्वायत्त शासन विभाग (UDH) ने मंगलवार को सुप्रीम कोर्ट के आदेश के बाद आवारा कुत्तों को पकड़ने को लेकर 13 सूत्री गाइडलाइन जारी की है। प्रदेशभर के नगरीय निकायों में 30 दिन में इसे लागू करने के आदेश दिए गए हैं। इसकी पालना नहीं करने पर विभाग के अधिकारियों और कर्मचारियों के खिलाफ सख्त एक्शन लिया जाएगा।

UDH के शासन सचिव रवि जैन ने बताया- ये कदम लोगों की सुरक्षा और पशु कल्याण दोनों को साथ लेकर चलने के उद्देश्य से है। उपायों को लागू करने, स्टरलाइजेशन क्षमता बढ़ाने, वार्ड स्तर पर सामुदायिक भागीदारी सुनिश्चित करने के सभी को निर्देश दिए हैं। बता दें कि पिछले दिनों कुत्तों के प्रति क्रूरता बरतने पर भीलवाड़ा में 6 कर्मचारियों को निलंबित किया गया था।

ये खबर भी पढ़ें…

राजस्थान में आवारा जानवरों को बचाने वालों पर होगी FIR:हाईकोर्ट का सड़कों से कुत्ते हटाने का आदेश, डॉग शेल्टर होम- गोशालाओं की रिपोर्ट मांगी

राजस्थान में साल 2024 में डॉग बाइट के 3 लाख से ज्यादा केस सामने आए थे। इस साल भी कुत्तों के साथ दूसरे आवारा जानवरों के हमले की घटनाएं लगातार सामने आ रही हैं। अब राजस्थान हाईकोर्ट ने जिम्मेदार सरकारी एजेंसियों को सड़कों से आवारा जानवरों को हटाने का आदेश दिया है। कार्रवाई को प्रभावित करने वालों के खिलाफ एफआईआर भी होगी। पूरी खबर पढ़ें…

Related Articles

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Back to top button