राज्य

NSUI’s torchlight procession against vote theft | अलवर में वोट चोरी को लेकर NSUI का मशाल जुलूस:…

शहीद स्मारक पर नारेबाजी करते हुए युवा।

अलवर शहर में एनएसयूआई ने मंगलवार देर शाम नगर निगम से लेकर शहीद स्मारक तक मशाल जुलूस निकाला। इस दौरान वोट चोर गद्दी छोड़ के नारो के साथ शहीद स्मारक पहुंचे। केंद्र सरकार पर वोट चोरी का आरोप लगाते हुए जमकर नारेबाजी की।

.

बड़े पैमाने पर धांधली का आरोप

प्रदेश अध्यक्ष विनोद जाखड़ ने कहा कि यह जुलूस वोट चोरी के खिलाफ विरोध प्रदर्शन है। उन्होंने आरोप लगाया कि देशभर में चुनावों के दौरान बड़े पैमाने पर धांधली की जा रही है। कई जगह एक ही मकान में 80 वोट मिले हैं और 1 BHK फ्लैट पर 120 बूथ बनाए गए हैं। जाखड़ ने कहा कि महाराष्ट्र में इसी तरीके से धांधली कर सरकार बनाई गई और अब बिहार चुनावों में भी वोट चोरी करके सत्ता हथियाने की कोशिश हो रही है। उनका कहना था कि इसी प्रकार जयपुर ग्रामीण की सीट भी गड़बड़ी से हारी गई।

राहुल गांधी के समर्थन में जुलूस

एनएसयूआई जिला अध्यक्ष सतीश पटेल ने कहा कि राहुल गांधी ने साक्ष्य प्रस्तुत कर वोट चोरी के खिलाफ जो मुहिम छेड़ी है, उसी के समर्थन में यह जुलूस निकाला गया है। उन्होंने कहा कि आज बिहार समेत देशभर में बड़ा जन आंदोलन खड़ा हो गया है। और प्रधान मंत्री नरेंद्र मोदी को इस खेल में सफल नहीं होने दिया जाएगा। वहीं, कांग्रेस जिला अध्यक्ष योगेश मिश्रा भी मशाल जुलूस में पहुंचे। जुलूस शाम 7 बजे नगर निगम से शुरू हुआ और साढ़े 7 बजे शहीद स्मारक पहुंचकर समाप्त हुआ।

Related Articles

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Back to top button