2025 में सच हुईं बाबा वेंगा की कई भविष्यवाणी, अब 2026 के लिए जो बताया वो सच हुआ तो तबाह हो…

बुल्गारिया की मशहूर अंधी भविष्यवक्ता बाबा वेंगा को “बाल्कन की नोस्ट्राडेमस” कहा जाता है. वह भले ही 1996 में इस दुनिया को अलविदा कह गईं, लेकिन उनकी भविष्यवाणियां आज भी दुनिया को सोचने पर मजबूर करती हैं. उनकी कही हुई कई बातें सच साबित हुईं हैं, यही कारण है कि लोग उनकी भविष्यवाणियों को आज भी गंभीरता से लेते हैं.
अब हम 2025 के आठवें महीने में हैं और ऐसे समय में यह जानना बेहद जरूरी हो जाता है कि बाबा वेंगा ने 2026 के लिए कैसी चेतावनियां दी थीं. उनकी भविष्यवाणियों में प्राकृतिक आपदाओं से लेकर वैश्विक युद्ध, आर्टिफिशियल इंटेलिजेंस का खतरा और यहां तक कि एलियन संपर्क तक का जिक्र मिलता है.
2026 में प्राकृतिक आपदाओं की चेतावनी
रिपोर्ट्स के अनुसार, बाबा वेंगा ने 2026 में धरती को बड़ी प्राकृतिक आपदाओं से जूझने की भविष्यवाणी की थी. उन्होंने कहा था कि उस साल धरती पर भयंकर ज्वालामुखी विस्फोट, विशाल भूकंप और खतरनाक मौसम की घटनाएं होंगी. इन आपदाओं से धरती का करीब 8 प्रतिशत हिस्सा प्रभावित हो सकता है. ये आपदाएं मानव जीवन, इन्फ्रास्ट्रक्चर और पर्यावरण को बुरी तरह तबाह कर सकती हैं. हालांकि, उन्होंने किसी खास जगह का नाम नहीं बताया, लेकिन मौजूदा हालात उनकी बातों की ओर इशारा कर रहे हैं.
2025 में ही दुनिया ने देखा सुनामी और भूकंप का कहर
इस साल कनाडा और ऑस्ट्रेलिया में भीषण जंगल की आग लगी. यूरोप में रिकॉर्ड तोड़ हीटवेव पड़ी और प्रशांत महासागर के रिंग ऑफ फायर क्षेत्र में भूकंपीय गतिविधि बढ़ गई है. विशेषज्ञों का कहना है कि ये घटनाएं साबित करती हैं कि आपदा प्रबंधन और जलवायु सहनशीलता बढ़ाना अब बेहद जरूरी हो गया है.
तीसरे विश्व युद्ध का खतरा
बाबा वेंगा की सबसे डरावनी भविष्यवाणियों में से एक है 2026 में तीसरे विश्व युद्ध की आशंका. उन्होंने चेतावनी दी थी कि बड़े देशों के बीच तनाव इतना बढ़ सकता है कि रूस और अमेरिका जैसे शक्तिशाली राष्ट्र सीधे टकरा सकते हैं. आज के हालात भी इस ओर इशारा कर रहे हैं. मध्य पूर्व, दक्षिण-पूर्व एशिया और दक्षिण एशिया में तनाव लगातार बढ़ रहा है. इस भविष्यवाणी का मतलब साफ है कि अगर छोटे क्षेत्रीय विवादों को नजरअंदाज किया गया, तो वे जल्द ही बड़े वैश्विक संघर्ष का रूप ले सकते हैं. इसलिए 2026 में कूटनीति, शांति स्थापना और अंतरराष्ट्रीय सहयोग की अहमियत और बढ़ जाएगी.
आर्टिफिशियल इंटेलिजेंस का खतरा
बाबा वेंगा ने 2026 में AI (Artificial Intelligence) से बड़ा खतरा बताया था. उनका कहना था कि मशीनें अब सिर्फ इंसानों की मदद नहीं करेंगी, बल्कि महत्वपूर्ण उद्योगों और फैसलों पर कब्जा करना शुरू कर सकती हैं. इसके चलते नौकरियों का संकट, नैतिक दुविधाएं और इंसानी सोच की कमजोरी जैसी समस्याएं सामने आएंगी. 2025 में ही हम देख रहे हैं कि ऑटोमेशन और जेनरेटिव AI तेजी से फैल रहे हैं. कई कंपनियां इंसानों की जगह मशीनों का इस्तेमाल करने लगी हैं. इससे लाखों नौकरियां खतरे में पड़ सकती हैं. साथ ही यह चिंता भी बढ़ गई है कि क्या भविष्य में इंसान अपने ही बनाए सिस्टम पर नियंत्रण रख पाएगा या नहीं.
एलियन से संपर्क की भविष्यवाणी
बाबा वेंगा की सबसे चौंकाने वाली भविष्यवाणी यह थी कि 2026 में इंसान पहली बार एलियन से संपर्क करेगा. उन्होंने दावा किया था कि एक विशाल अंतरिक्ष यान पृथ्वी के वायुमंडल में प्रवेश करेगा. हालांकि उन्होंने यह नहीं बताया कि यह संपर्क किस रूप में होगा- दोस्ताना या खतरनाक.
दिलचस्प बात यह है कि कई वैज्ञानिक और शोधकर्ता भी मानते हैं कि अंतरिक्ष से आने वाली कुछ कृत्रिम वस्तुएं पृथ्वी की ओर बढ़ रही हो सकती हैं. यही वजह है कि यह सवाल फिर से उठ रहा है कि क्या हम ब्रह्मांड में अकेले हैं या हमारे अलावा भी कहीं और सभ्यताएं मौजूद हैं.