राष्ट्रीय

‘PM मोदी ने कहा था कि हम मंगलसूत्र छीन लेंगे, लेकिन वो…’, राहुल गांधी की वोटर अधिकार यात्रा…

लोकसभा में नेता विपक्ष राहुल गांधी की वोटर अधिकार यात्रा मंगलवार (26 अगस्त, 2025) को बिहार के मधुबनी में पहुंची. यहां राहुल गांधी के साथ उनकी बहन, कांग्रेस पार्टी की महासचिव और लोकसभा सांसद प्रियंका गांधी वाड्रा भी शामिल हुईं. यात्रा में आरजेडी नेता तेजस्वी यादव भी राहुल गांधी के साथ मौजूद रहे. 

बिहार के मधुबनी जिले में वोटर अधिकार यात्रा के दौरान राहुल गांधी, प्रियंका गांधी वाड्रा और तेजस्वी यादव ने वोट चोरी का आरोप लगाते हुए प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी, केंद्र सरकार, भारतीय जनता पार्टी के साथ चुनाव आयोग को भी घेरा.

अगर वोट की ताकत गई तो…: प्रियंका गांधी

वोटर अधिकार यात्रा के बाद जनसभा को संबोधित करते हुए प्रियंका गांधी वाड्रा ने कहा, “वोट चोरी की साजिश रची जा रही है. लोकसभा चुनाव (2024) में प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने कहा था कि हम लोग जीते तो महिलाओं के मंगलसूत्र छीन लेंगे. अरे ये वोटों की चोरी करते हैं. अगर आपके पास से वोट करने की ताकत गई तो समझिए कि राशन कार्ड समेत तमाम सभी योजनाओं से आपका हक छीन लिया जाएगा. इसलिए वोट चोरी मत होने दीजिए. हम इसीलिए विरोध में यात्रा (वोट अधिकार यात्रा) निकाल रहे हैं. एक बार जोर से नारा लगाइए- ‘वोट चोर गद्दी छोड़’.”

मोदी-शाह और चुनाव आयोग वोट चोरी करने से पहले दो बार सोचेंगे- राहुल गांधी

वहीं, कांग्रेस सांसद राहुल गांधी ने अपने संबोधन में केंद्रीय गृह मंत्री अमित शाह पर निशाना साधा. उन्होंने कहा कि अमित शाह ने 50 साल सत्ता में रहने वाली बात दोहराई. लेकिन अमित शाह कह रहे थे, क्यों कह रहे थे.

उन्होंने कहा, “वोट चोरी करके राशन कार्ड, जमीन और आपके हक छीन लेना चाहते हैं. ये हम होने नहीं देंगे. बिहार के युवाओं ने जो हमारी यात्रा का समर्थन किया है, अब मोदी-शाह और चुनाव आयोग वोट चोरी करने से पहले दो बार सोचेंगे. वोट चोरी नहीं होगा. मैं वादा करता हूं कि पहले जातिगत जनगणना, फिर आरक्षण की सीमा खत्म करूंगा.”

तेजस्वी यादव ने प्रियंका गांधी का किया स्वागत

इस दौरान राजद नेता तेजस्वी यादव ने कांग्रेस पार्टी की महासचिव और सांसद प्रियंका गांधी वाड्रा का बिहार में स्वागत किया. तेजस्वी ने कहा कि हमारे बीच प्रियंका जी आई हैं, उनका बिहार की धरती पर स्वागत है. वहीं, अपने संबोधन में तेजस्वी ने कहा कि हम बिहारी हैं किसी से डरने वाले नहीं हैं.

यह भी पढ़ेंः ‘ये कहते थे कि 40-50 साल रहेगी BJP की सरकार, अब समझ आया’, मधुबनी से राहुल गांधी ने अमित शाह पर लगाया वोट चोरी का आरोप

Related Articles

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Back to top button