इंटरनेशनल क्रिकेट में सबसे ज्यादा छक्के लगाने वाले 7 बल्लेबाज, गेल-अफरीदी से आगे ये भारतीय…

वनडे, टेस्ट और टी20 इंटरनेशनल, तीनों फॉर्मेट को मिलाकर सबसे ज्यादा छक्के लगाने का रिकॉर्ड भारतीय दिग्गज बल्लेबाज रोहित शर्मा के नाम है. रोहित के बाद बड़े-बड़े हिटर जैसे- क्रिस गेल और शाहिद अफरीदी का नाम आता है. रोहित क्रिकेट इतिहास के इकलौते बल्लेबाज हैं, जिन्होंने इंटरनेशनल क्रिकेट में छक्कों का 600 का आंकड़ा पार किया है.
इंटरनेशनल क्रिकेट में सबसे ज्यादा छक्के लगाने वाले 7 बल्लेबाज
- रोहित शर्मा
भारतीय दिग्गज बल्लेबाज रोहित शर्मा छक्के लगाने के मामले में सबसे ऊपर हैं. रोहित ने भारत के लिए अब तक कुल 499 मैच खेले हैं. इस दौरान रोहित ने 637 छक्के लगाए हैं.
- क्रिस गेल
वेस्टइंडीज के विस्फोटक बल्लेबाज क्रिस गेल इस लिस्ट में दूसरे स्थान पर हैं. गेल ने वेस्टइंडीज के लिए 483 मैच खेले हैं. इस दौरान गेल ने 553 छक्के जड़े हैं.
- शाहिद अफरीदी
पाकिस्तान के ताबड़तोड़ ऑलराउंडर शाहिद अफरीदी इस लिस्ट में तीसरे पायदान पर हैं. अफरीदी ने पाकिस्तान के लिए 524 मैच खेले हैं. अफरीदी ने इस दौरान 476 छक्के लगाए हैं.
- ब्रैंडन मैक्कुलम
न्यूजीलैंड के धाकड़ बल्लेबाज ब्रैंडन मैक्कुलम का नाम भी इस लिस्ट में शुमार है. मैक्कुलम ने न्यूजीलैंड के लिए 432 मैच खेले हैं. इस दौरान मैक्कुलम ने 398 छक्के जड़े हैं.
- मार्टिन गप्टिल
न्यूजीलैंड के पूर्व ओपनिंग बल्लेबाज मार्टिन गप्टिल पांचवें स्थान पर हैं. गप्टिल ने अपने करियर में कुल 367 मैच खेले हैं. गप्टिल ने इस दौरान 383 छक्के लगाए हैं.
इंग्लैंड के विस्फोटक विकेटकीपर बल्लेबाज जोस बटलर इस लिस्ट में छठे स्थान पर हैं. बटलर ने अब तक इंग्लैंड के लिए 384 मैच खेले हैं. इस दौरान उन्होंने 369 छक्के जड़े हैं. बटलर अभी भी खेल रहे हैं. वो इस लिस्ट में और भी ऊपर जा सकते हैं.
- एमएस धोनी
पू्र्व भारतीय कप्तान एमएस धोनी का नाम भी इस लिस्ट में शुमार है. धोनी ने भारत के लिए 538 मैच खेले हैं. इस दौरान धोनी ने 359 छक्के जड़े हैं.
यह भी पढ़ें-
अगर बदकिस्मत ना होते सचिन तेंदुलकर, ODI में होते 60 से भी ज्यादा शतक; देखें हैरान करने वाले आंकड़े