former CM Bansi Lal birth anniversary celebrations Rajya Sabha MP Kiran Chaudhary In Bhiwani |…

भिवानी में मीडिया से बात करतीं सांसद किरण चौधरी।
हरियाणा से भाजपा की राज्यसभा सांसद किरण चौधरी ने कहा कि भिवानी की लेडी टीचर मनीषा की मौत का मामला सही से हैंडिल नहीं हुआ, वर्ना बात यहां तक नहीं पहुंचती। पोस्टमॉर्टम में भी लू पोल थे। यह घिनौनी हरकत की गई है। इससे दिल दहलाने वाली कोई बात नहीं हो सकती
.
किरण चौधरी पूर्व सीएम स्वर्गीय बंसीलाल की 99वीं जयंती समारोह में भिवानी के गांव गोलागढ़ में कार्यक्रम में शामिल हुईं। जहां उन्होंने समाधि स्थल पर पुष्प अर्पित कर कहा कि चौधरी बंसीलाल विकास पुरुष थे। जिन्होंने दक्षिण हरियाणा के मरुस्थली क्षेत्रों में पानी पहुंचाने का कार्य किया और पूरे प्रदेश में सड़क, बिजली पहुंचाने में अहम भूमिका निभाई।
गोलागढ़ मे पूर्व सीएम चौधरी बंसीलाल को श्रद्धांजलि देती राज्यसभा सांसद किरण चौधरी। इस दौरान उन्होंने वहां मौजूद लोगों से भी बात की।
मनीषा की मौत पर सांसद की 4 अहम बातें…
- 1. बेटियां सबकी, बहुत दुख की बात: मनीषा मौत मामले में किरण चौधरी ने कहा- बहुत ही दुख की बात है। किसी के घर की बेटी इस तरह से जाए। बेटियां हम सबकी हैं। इस तरह की घिनौनी हरकत की गई है तो उससे ज्यादा दिल दहलाने वाली बात नहीं हो सकती। समाज के अंदर इतनी गिरावट आ गई है कि इस तरह की चीजें देखने को मिलती हैं।
- 2. पता चलते ही CM से बात की: किरण चौधरी ने आगे कहा- जैसे ही मुझे मनीषा की मौत के बारे में पता चला, मैंने मुख्यमंत्री से बात की। उन्होंने तुरंत संज्ञान लिया और 5 पुलिसकर्मियों को सस्पेंड किया गया। SP को हटा दिया गया। ये कार्रवाई तुरंत की गई, ताकि सब कुछ निष्पक्ष तरीके से हो।
- 3. तीन बार पोस्टमॉर्टम के बाद भी लू पोल थे: सांसद ने कहा कि 3-3 बार उसका पोस्टमॉर्टम कराया गया। उसकी विसरा रिपोर्ट अलग-अलग दिलाई गई। फिर भी उसके अंदर कुछ लू पोल थे। फिर भी संतुष्टि हो जाए कि यह किसी को दबाने या छुपाने की बात नहीं हो रही थी, उन्होंने सीबीआई जांच की मांग की। अब CBI से ऊपर तो कुछ है नहीं। सीएम ने भी कहा कि सही चीज निकलकर आनी चाहिए। इसलिए जांच सीबीआई को सौंप दी गई है।
- 4. CBI निष्पक्षता से जांच करेगी: किरण चौधरी ने कहा कि CBI तो निष्पक्षता से काम करेगी। उसको तो कुछ लेना-देना नहीं है। जो भी दोषी हो, उस पर कार्रवाई होगी। मैं एक बात जरूर कहूंगी, शुरू से इस पूरे घटनाक्रम को सही तरीके से हैंडिल नहीं किया गया। अगर इसे सही ढंग से हैंडल किया गया होता तो बात यहां तक नहीं पहुंचती।
गोलागढ़ में पूर्व सीएम चौधरी बंसीलाल को श्रद्धांजलि देती राज्यसभा सांसद किरण चौधरी।
किरण चौधरी ने कई मुद्दों पर मीडिया से बात की
- ऑनलाइन गेमिंग बिल को बताया सही: इस मौके पर किरण चौधरी ने केंद्र सरकार द्वारा लाए गए ऑनलाइन गेमिंग बिल को लेकर कहा कि इससे देश के युवाओं को सही दिशा मिलेगी। जो युवा ऑनलाइन गेम की लत में पड़ गए थे, उन्हें छुटकारा मिलेगा। देश के 50 करोड़ के लगभग डी-मैट अकाउंट बने हैं। जिनसे ये युवा ऑनलाइन गेमिंग के दुष्प्रभावों से बच सकेंगे। क्योंकि इसको लेकर जो बिल बनाया गया है, उसमें ऑनलाइन गेम खिलाने वालों को कड़ी सजा और जुर्माने का प्रावधान किया गया है। राष्ट्रीय खेल प्रशासन विधेयक-2025 के तहत खेलों के क्षेत्र में पारदर्शिता के चलते बिल लाया गया है। जिससे जो खेल संस्थाएं और खेल फेडरेशन मनमानी करते थे, वो अब नहीं कर पाएंगे।
- भ्रष्टाचार में लिप्त नेता नहीं लड़ पाएंगे चुनाव: किरण चौधरी ने कहा कि राजनीति में भ्रष्टाचार व अपराधीकरण को रोकने के लिए संविधान में 130वां संशोधन विधेयक-2025 लाया गया, जिसके तहत भ्रष्टाचार में लिप्त सजा पाए नेताओं को चुनाव लड़ने पर रोक रहेगी और वे अपने पद पर नहीं बने रह पाएंगे। उन्होंने प्रदेश कांग्रेस नेताओं की तरफ इशारा करते हुए कहा कि इस तरह के बिल से जो नेता प्रदेश की जमीन नाप गए, जिन पर सीबीआई के केस चल रहे हैं, जो सेटिंग की राजनीति करते हैं, उन पर लगाम लगेगी।
लोगों को संबोधित करती राज्यसभा सांसद किरण चौधरी।
- वोट कटने की केवल 2 शिकायतें मिलीं: किरण चौधरी ने केंद्रीय कांग्रेस नेताओं द्वारा वोट चोरी का मुद्दा लोकसभा में उठाए जाने को लेकर कहा कि एसआईआर का मुद्दा सदन न चलने देने की साजिश है। उन्होंने इस मामले को समझाते हुए बताया कि हर चुनाव में वोटर लिस्ट का रिवीजन होता है। जिन मतदाताओं की मृत्यु हो गई या वे अपने क्षेत्र से पलायन करके अन्य जगहों पर चले गए, उनके वोट काटे जाते हैं और नई पीढ़ी के युवा जो 18 वर्ष के हो गए, उनके वोट जुड़ते हैं। इसी के तहत बिहार में 65 लाख वोट काटे गए गए, लेकिन सिर्फ दो शिकायतें मिली हैं।
- संसद में पता लगा, विपक्ष देश हित में नहीं: सांसद ने कहा कि मुझे संसद में पहली बार ये महसूस हुआ कि ये जो विपक्ष है, ये देश हित में नहीं है। ऐसे ऐसे काम, जो हम लेकर आए। सरकार ने अभी ऑनलाइन बैटिंग एप को बंद किया, जिसमें कि युवा पीढ़ी करोड़ों-करोड़ों रुपए गंवा रहे थे। ये नशे की तरह युवाओं को अपनी गिरफ्त में ले रहा था। हमारी सरकार ने इस पर रोक लगाई। मुंबई में 26-11 को ताज होटल पर आतंकी हमले के बाद अब हमारी सरकार एक कानून लेकर आई है। जिसमें कि हिंदुस्तान के समुद्रों के किनारे तटरक्षक बल लगेगा। ताकि कोई हमारे हिंदुस्तान की ओर कोई देख नहीं पाए। लेकिन विपक्ष हर नए कदम का विरोध करता है।
कार्यकर्ताओं को संबोधित करती हुईं किरण चौधरी।
- खेल बिल से होंगी दुकानें बंद: किरण चौधरी ने कहा कि हमारी सरकार खेल बिल ला रही है। इससे ये BCCI का भी पता लग गया। इसमें कोई नौकर है, कोई तेली है, कोई घर का है, सभी को मेंबर बनाया हुआ था। कोई कुछ पूछ नहीं सकता था। अब ये सभी नियंत्रण में होगा। ये पीढ़ी दर पीढ़ी चलती आ रही थी। अरबों-अरबों रुपए का घपला हो रहा था। हरियाणा में एक राव है, पहले वो चेयरमैन था। फिर उसका बेटा चेयरमैन हो गया। लेकिन एक भी स्टेडियम यहां नहीं बना। हरियाणा तो खेल और खिलाड़ियों की धरती है, लेकिन यहां के खिलाड़ियों को झूठ बोलकर गुमराह किया गया। अब इनकी दुकानें इस बिल के जरिए बंद हो जाएंगी।
- कार्यकर्ताओं को बोली- समझदार बन जाओ: सांसद ने कहा कि 20 साल तुमने देखा है कि बहुत संघर्ष किया। इसलिए समझदार बन जाओ। कभी किसी के बहकावे में मत आना, अगर आगे बढ़ना है। हम काफी आगे आ गए हैं। नौजवान पीढ़ियों को अब अपने साथ जोड़ना है। विकास की बात तुम मत सोचना। ये काम तो मैं और श्रुति आप सब के लिए करवाएंगे। तुम्हारी नाक कभी नीचे नहीं होगी, कभी कोई उंगली उठाने वाला नहीं होगा। यहां बहुत तो ऐसे लोग हैं, जोकि नाम लेकर घूमते हैं और काम सारे उल्टे किए हुए हैं।