राज्य

Today new Ramdevra Mela special train: will run between Ashapura Gomat-Sabarmati | नई रामदेवरा…

रेल प्रशासन की ओर से रामदेवरा मेला में यात्रियों के अतिरिक्त यातायात को देखते हुए बुधवार को आशापुरा गोमट से भीलड़ी के रास्ते साबरमती स्टेशनों के बीच रामदेवरा मेला स्पेशल ट्रेन का संचालन किया जा रहा है। एक ट्रिप के लिए चलाई जा रही यह ट्रेन गुरुवार को स

.

जोधपुर मंडल के सीनियर डीसीएम विकास खेड़ा ने बताया कि

रामदेवरा आवागमन के लिए जातरुओं की सुविधा के लिए ट्रेन 04703, आशापुरा गोमट स्टेशन से बुधवार को (1 ट्रिप) दोपहर 3:30 बजे रवाना होकर रामदेवरा स्टेशन पर 3:45 बजे पहुंचेगी। यहां से 3:50 बजे रवाना होकर जालोर-भीलड़ी के रास्ते अगले दिन सुबह 3:30 बजे साबरमती स्टेशन पहुंच जाएगी।

वापसी में ट्रेन संख्या 04704, साबरमती से गुरुवार को (1 ट्रिप) सुबह 5 बजे रवाना होकर उसी दिन दोपहर 3:55 बजे रामदेवरा पहुंचेगी। यहां 5 मिनट ठहराव कर 4 बजे रवाना होकर 4:30 बजे आशापुरा गोमट पहुंच जाएगी। ट्रेन में 15 जनरल व दो गार्ड एसएलआर सहित 17 डिब्बे होंगे।

ट्रेन आवाजाही में इन स्टेशनों पर रुकेगी

ट्रेन आवाजाही में रामदेवरा, फलोदी, ओसियां, जोधपुर, लूणी, समदड़ी, जालोर, मारवाड़ भीनमाल, धनेरा, भीलड़ी और महेसाना स्टेशनों पर ठहराव करेगी।

ट्रेन का जोधपुर आगमन का समय

ट्रेन 04803, आशापुरा गोमट-साबरमती मेला स्पेशल जो 27 अगस्त को आशापुरा गोमट से प्रस्थान करेगी। वह जोधपुर रेलवे स्टेशन पर शाम 7:05 बजे जोधपुर आकर 7:15 बजे रवाना होगी। जबकि ट्रेन संख्या 04804, जो 28 अगस्त गुरुवार को साबरमती से रवाना होगी, वो जोधपुर स्टेशन पर दोपहर 12:50 बजे आकर 1 बजे रवाना होगी।

Related Articles

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Back to top button