Performance of 170 teams in CBSE Basketball Tournament | सीबीएसई बास्केटबॉल टूर्नामेंट में 170…

अंडर-14 वर्ग में सेंट्रल एकेडमी कोटा ने विजेता का खिताब जीता। विद्यास्थली जयपुर दूसरे स्थान पर रहा। संस्कार स्कूल जयपुर ने कांस्य पदक हासिल किया।
जयपुर के सेंट टेरेसा स्कूल मानसरोवर में 20 से 24 अगस्त 2025 तक सीबीएसई बास्केटबॉल क्लस्टर टूर्नामेंट का आयोजन किया गया। इस प्रतियोगिता में राजस्थान की 170 से अधिक टीमों ने हिस्सा लिया।
.
अंडर-14 वर्ग में सेंट्रल एकेडमी कोटा ने विजेता का खिताब जीता। विद्यास्थली जयपुर दूसरे स्थान पर रहा। संस्कार स्कूल जयपुर ने कांस्य पदक हासिल किया।
अंडर-17 श्रेणी में संस्कार स्कूल जयपुर ने बाजी मारी। बीकानेर बॉयज को दूसरा स्थान मिला। आर्मी स्कूल अलवर तीसरे स्थान पर रहा।
अंडर-19 वर्ग में सेंट एडमंड्स स्कूल जयपुर विजेता बना। सेंट्रल एकेडमी कोटा उपविजेता रहा। मेजबान सेंट टेरेसा स्कूल मानसरोवर ने कांस्य पदक जीता।
समापन समारोह में विद्यालय की प्रधानाचार्य सिस्टर जामी मुख्य अतिथि रहीं। सीबीएसई आब्जर्वर शैलेन्द्र दत्त शर्मा और तकनीकी अधिकारी उमराव सिंह विशिष्ट अतिथि के रूप में उपस्थित थे। प्रतियोगिता के विजेता खिलाड़ी सीबीएसई बास्केटबॉल नेशनल टूर्नामेंट में भाग लेंगे।