खेल

Asia Cup 2025: भारत विरोधी शाहिद अफरीदी करने लगे टीम इंडिया की तारीफ, एशिया कप के इन खिलाड़ियों…

एशिया कप के लिए भारतीय स्क्वाड की घोषणा के साथ ही बवाल मच गया था. श्रेयस अय्यर और यशस्वी जायसवाल को जगह ना मिलने पर बड़े-बड़े दिग्गजों ने सवाल उठाए. हालांकि अय्यर-जायसवाल के बिना भी भारतीय टीम का कॉम्बिनेशन काफी मजबूत दिखाई पड़ रहा है. टीम इंडिया के पास मजबूत बैटिंग और गेंदबाजी लाइन-अप भी है, वहीं ऑलराउंडर्स की भी भरमार है. अब पाकिस्तान के पूर्व क्रिकेटर शाहिद अफरीदी भी भारतीय स्क्वाड की तारीफ करने से खुद को रोक नहीं पाए हैं.

भारत के पास बढ़िया…

एक पाकिस्तानी चैनल पर चर्चा करते हुए शाहिद अफरीदी ने विशेष रूप से भारतीय ऑलराउंडर खिलाड़ियों की तारीफ की. उन्होंने कहा, “मैं सच कहूं तो भारत के पास 3 बेहतरीन ऑलराउंडर हैं. आजकल टीमों में ऐसा बहुत कम दिखता है, जहां तीन शानदार ऑलराउंडर प्लेयर हों.”

शाहिद अफरीदी यहां हार्दिक पांड्या, अक्षर पटेल और शिवम दुबे की बात कर रहे हैं. अफरीदी ने कहा कि ऐसे शानदार ऑलराउंडर होने से टीम कॉम्बिनेशना तैयार करना और कप्तान के लिए फैसले लेना आसान हो जाता है. पाकिस्तान के दिग्गज क्रिकेटर ने भारतीय स्क्वाड कि तारीफ में आगे यह भी कहा कि ऑलराउंडर्स का प्लेइंग इलेवन में होना, मैच पर बहुत बड़ा प्रभाव डालता है.

पाक टीम के पूर्व कप्तान शाहिद अफरीदी ने आगे कहा, “ऑलराउंडर खिलाड़ी कभी यह नहीं पता चलने देते कि टीम के ऊपर बोझ है. वो असली पैकेज होते हैं, क्योंकि अक्सर ऑलराउंडर मैच विनर का भी काम कर जाते हैं.”

भारतीय स्क्वाड में कितने बल्लेबाज, गेंदबाज और ऑलराउंडर

भारतीय स्क्वाड पर नजर डालें तो उसमें 7 बल्लेबाज हैं, जिनमें अभिषेक शर्मा जरूरत पड़ने पर बॉलिंग कर सकते हैं. टीम में हार्दिक पांड्या, अक्षर पटेल और शिवम दुबे के रूप में तीन विश्व स्तरीय ऑलराउंडर हैं. वहीं तेज गेंदबाजी में भारत के पास जसप्रीत बुमराह, अर्शदीप सिंह, हर्षित राणा और मुख्य स्पिनर की भूमिका कुलदीप यादव और वरुण चक्रवर्ती निभाएंगे.

यह भी पढ़ें:

‘मेरा काम आसान करने के लिए…’ विराट कोहली ने चेतेश्वर पुजारा के संन्यास पर लिखा इमोशनल पोस्ट

Related Articles

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Back to top button