Box Office: 2025 की सबसे बड़े बजट की डिजास्टर और सबसे कम बजट की ब्लॉकबस्टर फिल्म कौन सी?

बॉक्स ऑफिस पर इस बार कई फिल्मों ने अपना कमाल का प्रदर्शन किया. जहां कम बजट वाली फिल्मों ने बॉक्स ऑफिस पर झंडे गाड़ दिए तो वहीं हाई बजट वाली फिल्मों के पसीने छूट गए. आज हम उन्हीं फिल्मों के बारे में जानेंगे जो कम बजट होने के बावजूद भी बॉक्स ऑफिस पर अपने नाम का डंका बजा गई तो वहीं दूसरी तरफ वो फिल्म जो बिग बजट होने के बावजूद बॉक्स ऑफिस पर नहीं टिक पाई.
कम बजट वाली इस फिल्म की कमाई जान लगेगा झटका
कन्नड़ फिल्म ‘सु फ्रॉम सो’ 25 जुलाई को रिलीज हुई थी और बिना किसी प्रमोशन और शोर शराबे के इस फिल्म ने चुप-चाप बॉक्स ऑफिस पर बंपर कलेक्शन कर लिया. रिपोर्ट्स के मुताबिक इस फिल्म ने अपने बजट के मुकाबले 25 गुना से ज्यादा का बिजनेस कर लिया.
बिना किसी बड़े सितारों के इस फिल्म ने बॉक्स ऑफिस पर अपना धमाकेदार परफार्मेस दिया है. जेपी थूमिनाड ने फिल्म की कहानी लिखी और निर्देशन किया है. इसके साथ ही उन्हें हीरो का किरदार भी निभाते भी देखा गया है. पॉपुलर कन्नड़ स्टार राज बी. शेट्टी फिल्म के प्रोड्यूसर हैं.
इस कन्नड़ फिल्म को आईएमडीबी पर 8.6 की रेटिंग मिली है. रिलीज के बाद ही सिनेमाघरों में छा गई और दर्शकों का भरपूर मनोरंजन किया. फिल्म के जरिए कॉमिक स्टाइल में बेहतरीन तरीके से सोशल मैसेज दिया गया है.
सैक्निल्क के रिपोर्ट के मुताबिक फिल्म ने वर्ल्डवाइड 114.75 करोड़ का कलेक्शन किया और इंडिया में इसकी कुल कमाई 85.9 करोड़ रही. कोईमोई के रिपोर्ट के अनुसार ये फिल्म 4.5 करोड़ के बजट से बनाई गई थी. ट्रेड एनालिस्ट रमेश बाला के अनुसार, यह मूवी सितंबर में अमेजन प्राइम वीडियो पर दस्तक दे सकती है. हालांकि, अभी रिलीज डेट का ऐलान नहीं हुआ है.
बॉक्स ऑफिस पर डिजास्टर साबित हुई ये बिग बजट फिल्म
राम चरण की बड़ी बजट वाली फिल्म ‘गेम चेंजर’ 10 जनवरी को रिलीज हुई थी. इस फिल्म में कियारा आडवाणी को भी देखा गया था. 450 करोड़ रुपए के लागत से बनी इस फिल्म का हाल बॉक्स ऑफिस पर काफी बुरा रहा. मेकर्स की इस फिल्म से बहुत उम्मीदें थी लेकिन ये फिल्म बॉक्स ऑफिस पर बुरी तरह से पिट गई.
मेकर्स ने बड़े उत्साह के साथ इस फिल्म को पैन इंडिया में रिलीज किया था. हालांकि रिलीज के बाद ये अपना दमखम दिखाने में असफल रही. हिंदी बेल्ट में ये फिल्म अपना जलवा काफी फीका पड़ गया. रिलीज के पहले फिल्म को लेकर काफी बज था इसलिए इसका प्रमोशन भी नहीं किया गया लेकिन रिलीज के बाद इस फिल्म का क्रेज ठंडा पड़ गया. सैक्निल्क के रिपोर्ट की मानें तो फिल्म ने वर्ल्डवाइड 186.25 करोड़ का कलेक्शन किया और इंडिया में 131.17 करोड़ की कमाई हुई.
इसके साथ ही ऋतिक रोशन और जूनियर एनटीआर की फिल्म वॉर 2 भी 450 करोड़ के बजट से बनी और इस फिल्म का भी गजब का हाइप देखने को मिला था. फिल्म को रिलीज हुए 2 हफ्ते हो चुके हैं और ये बॉक्स ऑफिस पर अभी तक टिकी हुई है. सैक्निल्क के रिपोर्ट के मुताबिक इंडिया में फिल्म ने 224.50 करोड़ का कलेक्शन किया और वर्ल्ड वाइड इसके खाते में अबतक 343.75 करोड़ रुपए जमा हो चुके हैं.