वनडे इंटरनेशनल में 99 रनों पर आउट होने वाले 7 बल्लेबाज, लिस्ट में इतने भारतीय दिग्गज शामिल

एकदिवसीय क्रिकेट को शुरू हुए पांच दशक से ऊपर हो चुके हैं. इस फॉर्मेट ने सर विव रिचर्ड्स, सचिन तेंदुलकर, ब्रायन लारा और विराट कोहली जैसे महानतम बल्लेबाज देखे हैं. इन बेहतरीन बल्लेबाजों ने खूब सारे शतक और खूब सारी हाफ-सेंचुरी भी लगाई हैं, लेकिन 99 रन बनाकर आउट हो जाना शायद किसी भी बल्लेबाज की रातों की नींद उड़ा देता होगा. एक बल्लेबाज तो एक या दो नहीं बल्कि 17 बार शतक से मात्र 1 रन से चूक गया था.
वनडे में सबसे ज्यादा बार 99 पर आउट
वनडे क्रिकेट इतिहास में सबसे ज्यादा बार 99 पर आउट होने का दुर्भाग्यपूर्ण रिकॉर्ड सचिन तेंदुलकर के नाम है, जो कुल 17 बार एक रन से शतक से चूके थे. सचिन ने ODI क्रिकेट में कुल 49 सेंचुरी लगाई थीं. सोचिए अगर उन 17 मौकों पर शतक बना लेते तो आज उनके ODI शतकों की संख्या 66 होती. इस लिस्ट में दूसरे नंबर पर श्रीलंका के अरविंदा डी सिल्वा हैं, जो 7 बार 99 रन बनाकर आउट हुए थे. जिम्बाब्वे के ग्रांट फ्लावर भी इस सूची में शामिल हैं, वो भी 7 बार महज 1 रन से शतक बनाने से चूके थे. बता दें कि वो दिग्गज कोच एंडी फ्लावर के भाई हैं.
न्यूजीलैंड के नाथन एस्टल और केन विलियमसन भी वनडे मैचों में कुल सात-सात बार 99 रन पर आउट हो चुके हैं. विराट कोहली और भारत के पूर्व सलामी शिखर धवन भी 6 मौकों पर 99 रन बनाकर आउट हो चुके हैं. विराट पहले ही दुनिया में सबसे ज्यादा वनडे सेंचुरी लगाने वाले बल्लेबाज बन चुके हैं. वो अब तक एकदिवसीय मैचों में 51 शतक जड़ चुके हैं.
- सचिन तेंदुलकर – 17 बार
- अरविंदा डी सिल्वा – 7 बार
- ग्रांट फ्लावर – 7 बार
- नाथन एस्टल – 7 बार
- केन विलियमसन – 7 बार
- विराट कोहली – 6 बार
- शिखर धवन – 6 बार
यह भी पढ़ें:
टेस्ट क्रिकेट में 99 रनों पर आउट होने वाले 7 भारतीय खिलाड़ी, लिस्ट में धोनी और पंत जैसे स्टार शामिल